टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

Pradeep Sharma
8 Min Read
TVS Apache RTR 160 (टीवीएस अपाचे आरटीआर 160)

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 – क्या आप भी TVS Apache RTR 160 बाइक खरीदने का सोच रहे है? या आप भी इसके बारे में जानना चाहते है। जैसे टीवीएस अपाचे 160 की कीमत क्या है? ये किन – किन कलर ऑप्शन में उपल्ब्ध है? इसके फिचर्स क्या – क्या है? इसका इंजन कितने सीसी का है? या इसका माइलेज कितना है? तो आपके इन सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉग में है। इस ब्लॉग में हम टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की हर चीज के बारे में डिटेल में बताएंगे।

कीमत

दिल्ली में टीवीएस अपाचे 160 बाइक के बेस मॉडल (RM Drum) की एक्स शोरूम कीमत 1,20,420 रुपये है। वही इसके टॉप मॉडल (Racing Edition) की एक्स शोरूम कीमत 1,28,720 रूपये है। अपाचे टीवीएस 160 के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 1,43,964 रुपये है। वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,53,095 है।

वेरिएंट

भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2वी के 5 वेरिएंट उपलब्ध है।
1. RM Drum
2. RM Drum (Black Edition)
3. RM Disc
4. RM Disc BT
5. Racing Edition

TVS Apache RTR 160 V2
TVS Apache RTR 160 V2

कलर

टीवीएस अपाचे 160 न्यू बाइक 7 कलर ऑप्शन के साथ आती है।
1. रेसिंग एडिशन (Racing Edition)
2. ग्लॉसी ब्लैक (Glossy Black)
3. पर्ल व्हाइट (Pearl White)
4. ग्लॉस ब्लैक (Gloss Black)
5. रेसिंग रेड (Racing Red)
6. मेट ब्लू (Matte Blue)
7. टी ग्रे ( T Grey)

इन्हे भी पढ़े – बजाज पल्सर एनएस 125 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन और माइलेज

फीचर्स

अपाचे टीवीएस 160 आरटीआर में स्नार्टकनेक्ट ऐप कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाइस एसिस्ट, कॉल एसएमएस अलर्ट, रेस टेलीमीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, लो फ्यूल वार्निंग, लीन एंगल मोड, क्रैश अलर्ट और राइड मोड जैसे काफी फिचर्स दिए है। जिनको हमने नीचे तालिका टेबल के माध्यम से समझाया है। तो आइए जानते है इसके सारे फीचर्स।

FeatureSpecification
Touch Screen DisplayNo
Instrument Console TypeDigital
OdometerDigital
SpeedometerDigital
Fuel GaugeYes
Digital Fuel GaugeYes
Hazard Warning IndicatorYes
Average SpeedYes
OTA UpdatesNot Available
Call/SMS AlertsNo
Geo FencingNo
Distance to EmptyNo
TachometerDigital
Stand AlarmNo
No. of Tripmeters1
Tripmeter TypeDigital
Gear IndicatorYes
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorYes
Low Battery IndicatorYes
ClockYes
Service Reminder IndicatorYes
Battery12V, 6Ah MF
Front Storage BoxNo
Under Seat Storage (Litres)No
Mobile Phone ConnectivityNo
DRLs (Daytime Running Lights)Yes
AHO (Automatic Headlight On)Yes
Shift LightNo
Headlight TypeLED
Brake/Tail LightLED
Turn SignalLED
Pass LightYes
GPS & NavigationNo
USB Charging PortNo
Riding Modes SwitchYes
Traction ControlNo
Cruise ControlNot Available
Hazard Warning LightsNo
Start TypeElectric Start
Kill SwitchYes
Stepped SeatNo
Pillion BackrestNo
Pillion Grab RailYes
Pillion SeatYes
Pillion FootrestYes
Front Suspension Preload AdjusterNo
Rear Suspension Preload AdjusterYes
TVS Apache RTR 160 2V Features

इंजन

टीवीएस अपाचे 160 2V में 159.7 सीसी का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो स्पोर्ट मोड में 8750 आरपीएम पर 11.8kW (16.04 PS) की अधिकतम पावर और 7000 आरपीएम पर 13.85 Nm अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। और अर्बन/रेन मोड में 8000 आरपीएम पर 9.8kW (13.32 PS) का अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 12.7 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

TVS Apache RTR 160 : Engine
TVS Apache RTR 160: Engine

माइलेज (एवरेज)

टीवीएस अपाचे 160 का माइलेज लगभग 45 किलोमीटर प्रतिलीटर है। टीवीएस अपाचे 160 सीसी की स्पोर्ट मोड की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है। और अर्बन/रेन मोड में इसकी टॉप स्पीड 97 किलोमीटर प्रति घंटा है।

डाइमेंशन, वेट और फ्यूल टैंक कैपेसिटी

टीवीएस अपाचे 160 cc की लंबाई 2085 mm, चौड़ाई 730 mm और ऊंचाई 1105 mm है। टीवीएस अपाचे 160 मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1300 mm का है। और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है। अपाचे टीवीएस 160 सीसी के ड्रम वेरिएंट का वेट (भार) 137 किलोग्राम है। वही इसके डिस्क वेरिएंट का वेट (भार) 138 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी (ईंधन टैंक क्षमता) 12 लीटर है।

टायर और ब्रेक

टीवीएस अपाचे 160 न्यू वर्जन में दोनो टायर ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इसके फ्रंट टायर की साइज 90/90 – 17 है। वही इसके रियर टायर की साइज 110/80 – 17 है। और इसके BT Disc Variant में रियर टायर की साइज 120/70 – 17 है।

TVS Apache RTR 160 : Tyre and Brake
TVS Apache RTR 160: Tyre and Brake

सस्पेंशन

टीवीएस अपाचे आरटीआर 2V के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और इसके रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) सस्पेंशन स्प्रींग एड के साथ दिया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स

बैटरी

टीवीएस अपाचे 160cc में 12V, 6Ah की मेंटेनेंस फ्री (MF) बैटरी दी गई है।

हैडलैंप और टेल लाइट

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 BS6 में AHO और हमेशा चालू रहने वाली एलईडी पोजिशन लैंप दिया गया है। वही इसकी टेललाइट में एलईडी दी गई है।

इन्हे भी पढ़े – स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन – कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज

TVS Apache RTR 160 2V के फायदे और नुकसान

न्यू टीवीएस अपाचे 160 में जो चीजे अच्छी दी गई है। और जिन चीजों को और अच्छा किया जा सकता है। उसे हमने तालिका (टेबल) के माध्यम से नीचे समझाया है। तो आइए जानते है ।

अच्छी बातेंबेहतर हो सकता है
मोड़ पर अच्छी चलती हैदेखने में आकर्षक नहीं है
इंजन अच्छा और शक्तिशाली हैफीचर्स की कमी है
खराब सड़कों पर भी अच्छा चलता है
Pros and Cons of TVS Apache RTR 160

मुकाबले की बाइक

टीवीएस अपाचे 160 न्यू मॉडल का मुकाबला जिक्सर 150, ड्यूक 125, अपाचे आरटीआर 160 4वी, पल्सर 150, राइडर 125, पल्सर N 160 और होंडा एसपी 125 से है।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग में हमने टीवीएस अपाचे 160 मॉडल की कीमत, वेरिएंट, फीचर्स, इंजन, माइलेज और डाइमेंशन आदि के बारे में डिटेल में समझाया है। अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो आप Vehiclejankari.com पर क्लिक करके फॉलो कर सकते है। ताकि आगे भी आपको ऐसी ही जानकारी मिलती रहे।

Source – tvsmotor.com

Frequently Asked Questions

अपाचे आरटीआर 160 सीसी की कीमत क्या है?

दिल्ली में टीवीएस अपाचे 160 बाइक के बेस मॉडल (RM Drum) की एक्स शोरूम कीमत 1,20,420 रुपये है। वही इसके टॉप मॉडल (Racing Edition) की एक्स शोरूम कीमत 1,28,720 रूपये है।

अपाचे 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?

अपाचे आरटीआर 160 1 लीटर में 45 किलोमीटर के लगभग चलती है।

अपाचे 160 की टॉप स्पीड कितनी है?

टीवीएस अपाचे 160 सीसी की स्पोर्ट मोड की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है। और अर्बन/रेन मोड में इसकी टॉप स्पीड 97 किलोमीटर प्रति घंटा है।

अपाचे 160 को टंकी कितने लीटर की होती है?

अपाचे 160 की टंकी 12 लीटर की है।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
4 Comments