टीवीएस राइडर 125 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन और माइलेज (एवरेज)

Pradeep Sharma
8 Min Read
TVS Raider 125

टीवीएस राइडर 125 – क्या आप भी TVS Raider 125 बाइक लेने का सोच रहे है? या जानना चाहते है राइडर बाइक के बारे में? जैसे इसकी प्राइस क्या है? ये किन किन कलर में उपलब्ध है? या इसके क्या – क्या फीचर्स है? या इसका इंजन कितने सीसी का है? या इसका माइलेज कितना है? तो आपकी समस्या का हल हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम 125cc टीवीएस राइडर के बारे में हर एक चीज डिटेल्स में बताएंगे तो आइए जानते है।

कीमत

टीवीएस राइडर 125 की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 95, 439 रूपये (Single Seat Variant) से शुरु होकर 103,830 रूपये (SX Variant) तक है। वही दिल्ली में टीवीएस राइडर की ऑन रोड़ प्राइस 1,11,924 रूपये (Single Seat Variant) से शुरू होकर 1,21,103 रूपये (SX Variant) तक है।
हमने भारत के कुछ बड़े शहरो में टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल की ऑन रोड़ क्या है उसकी एक तालिका (टेबल) नीचे दी है तो आइए उसे भी जानते है की किस शहर में TVS Raider की क्या ऑन रोड़ प्राइस है ।

शहरऑन-रोड कीमत (रुपये)
दिल्ली1.12 – 1.21 लाख
बैंगलोर1.23 – 1.42 लाख
मुंबई1.16 – 1.28 लाख
पुणे1.16 – 1.28 लाख
हैदराबाद1.19 – 1.31 लाख
चेन्नई1.19 – 1.33 लाख
अहमदाबाद1.14 – 1.26 लाख
लखनऊ1.14 – 1.26 लाख
चंडीगढ़1.11 – 1.25 लाख
कोलकाता1.16 – 1.28 लाख
TVS Raider 125 Price in India

अधिक जानकारी के लिए आप टीवीएस डीलर से बात कर सकते है या इनकी ऑफिशियल वेबसाइट – www.tvsmotor.com पर विजिट कर सकते है ।

Raider 125 : राइडर बाइक फोटो
Raider 125 : राइडर बाइक फोटो

वेरिएंट

टीवीएस राइडर 125 सीसी भारतीय बाजार में 4 वेरिएंट में उपलब्ध है।
1. SmartXonnect (SX)
2. Super Squad Edition (SSE)
3. Split Seat
4. Single Seat

कलर

टीवीएस राइडर बाइक कुल 7 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है।
1. ब्लाजिंग ब्लू (Blazing Blue)
2. फिरी येलो (Fiery Yellow)
3. स्ट्रीकिंग रेड (Striking Red)
4. विकेड ब्लैक (Wicked Black)
5. फोर्जा ब्लू (Forza Blue)
6. ब्लैक पैंथर (Black Panther)
7. आयरन मैन (Iron Man)

इन्हे भी पढ़े – होंडा एसपी 125 न्यू मॉडल – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन और माइलेज

TVS Raider 125
TVS Raider 125

फीचर्स


फीचर्स – राइडर बाइक में 5 इंच डीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट, राइडिंग एनालिटिक्स, वाइस और नेविगेशन असिस्ट, राइड रिपोर्ट, इमेज ट्रांसफर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है। जिनकी तालिका (टेबल) हमने नीचे दी है तो आइए उन्हे भी जानते है।

FeatureDetails
Touch Screen DisplayNo
Instrument ConsoleDigital
OdometerDigital
SpeedometerDigital
Fuel GaugeYes
Digital Fuel GaugeYes
Hazard Warning IndicatorYes
Average Speed IndicatorYes
OTA UpdatesNot Available
Call/SMS AlertsNo
Geo FencingNo
Distance to Empty IndicatorYes
TachometerDigital
Stand AlarmYes
No. of Tripmeters2
Tripmeter TypeDigital
Gear IndicatorYes
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorNo
Low Battery IndicatorYes
ClockYes
Service Reminder IndicatorYes
BatteryMF battery, 12V 4 Ah
Front Storage BoxNo
Under Seat StorageYes
Mobile App ConnectivityNo
DRLs (Daytime Running Lights)Yes
AHO (Automatic Headlight On)Yes
Shift LightNo
Headlight TypeLED
Brake/Tail LightLED
Turn SignalHalogen Bulb
Pass LightYes
GPS & NavigationNo
USB Charging PortYes
Riding Modes SwitchNo
Traction ControlNo
Cruise ControlNot Available
Hazard Warning SwitchNo
Start TypeElectric Start
Kill SwitchNo
Stepped SeatNo
Pillion BackrestNo
Pillion GrabrailYes
Pillion SeatYes
Pillion FootrestYes
Front Suspension Preload AdjusterNo
Rear Suspension Preload AdjusterYes
Additional FeaturesTop speed recorder
TVS Raider 125 Features

इंजन

टीवीएस राइडर न्यू बाइक में 124.8 सीसी का एयर एंड ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर, SI इंजन दिया गया है। जो की 7500 आरपीएम पर 8.37kW का अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। जो इसे एक पॉवरफुल बाइक बनाता है। राइडर बाइक 125 cc को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने में बस 22.04 सैकंड का ही टाइम लगता है। इसमें 5 गेर दिए गए है।

माइलेज (एवरेज)

टीवीएस राइडर का माइलेज 56.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 10 लीटर है।

TVS Raider 125 : Striking Red
TVS Raider 125 : Striking Red

डाइमेंशन

TVS राइडर बाइक की लंबाई 2070 mm, चौड़ाई 785 mm और ऊंचाई 1028 mm है। वही इसका व्हीलबेस 1326 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है। टीवीएस राइडर गाड़ी का वेट 123 किलोग्राम है।

इन्हे भी पढ़े – Royal Enfield Guerrilla 450: हुई लांच, कीमत और माइलेज ने मचाया भौकाल

टायर और ब्रेक

टीवीएस राइडर के दोनो फ्रंट और रियर टायर ट्यूबलेस टायर है। फ्रंट टायर की साइज 80/100 – 17 है। वही इसके रियर टायर की साइज 100/90 – 17 है। 125सीसी टीवीएस राइडर बाइक के फ्रंट में 240 mm डिस्क और 130 mm ड्रम दोनो ऑप्शन अवेलेबल है। वही इसके रियर में 130 mm का SYNCRO SBT Break दिया गया है।

इलेक्ट्रिकल्स

बैटरी

टीवीएस की राइडर बाइक में 12V, 4Ah की मेंटेनेंस फ्री (MF) बैटरी दी गई है।

हैडलैंप और टेललैंप

टीवीएस राइडर के हेड और टेल लैंप में एलईडी बल्ब दिए गए है।

बाइक के फायदे और नुकसान

राइडर बाइक में जो चीजे अच्छी है, और जिन चीजों को सुधारा जा सकता है। उनकी एक तालिका के माध्यम से हमने नीचे उसे बताया है । तो आइए उन्हे भी देखते है।

अच्छी बातेंसुधार की आवश्यकता
बहुत सारी सुविधाएँ मिलती हैंसामने का ब्रेक मजबूती से खींचना पड़ता है
बहुत अच्छे तरीके से हैंडल होता हैमोबाइल ऐप बहुत व्यस्त इंटरफ़ेस होता है
Pros and Cons of TVS Raider 125

टीवीएस राइडर 125 के मुकाबले की बाइक

टीवीएस राइडर 125 सीसी का मुकाबला बजाज पल्सर 125, हीरो ग्लैमर एक्सटेक और होंडा एसपी 125 से है।

TVS Raider 125 : Forza Blue
TVS Raider 125 : Forza Blue

निष्कर्ष

इस ब्लॉग में हमने TVS Raider 125 की कीमत, वेरिएंट टाइप, कलर ऑप्शन, फीचर्स, इंजन, माइलेज और डाइमेंशन आदि के बारे में डिटेल में बताया है। अगर आप भी 1,25,000 तक एक अच्छी और नए लुक वाली बाइक देख रहे है। तो आप टीवीएस राइडर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो Vehiclejankari.com पर क्लिक करके हमें आप प्लीज फॉलो करे ।

Frequently Asked Questions

टीवीएस राइडर की कीमत क्या है?

टीवीएस राइडर 125 की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 95, 439 रूपये (Single Seat Variant) से शुरु होकर 103,830 रूपये (SX Variant) तक है। वही दिल्ली में टीवीएस राइडर की ऑन रोड़ प्राइस 1,11,924 रूपये (Single Seat Variant) से शुरू होकर 1,21,103 रूपये (SX Variant) तक है।

टीवीएस राइडर 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?

टीवीएस राइडर का माइलेज 56.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।

राइडर की फुल स्पीड कितनी है?

99 किलोमीटर प्रतिघंटा

Source – tvsmotor.com

TVS Raider Official Video

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
4 Comments