यामाहा आर15 वी4 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

Pradeep Sharma
7 Min Read
Yamaha R15 V4

यामाहा आर15 वी4 – क्या आप भी यामाहा की R 15 V4 खरीदने की सोच रहे है? क्या आप जानना चाहते है यामाहा R15 V4 बाइक की कीमत क्या है? इसके कितने वेरिएंट्स है? यह कितना माइलेज देती है? यह किन किन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और इसके क्या क्या फीचर्स है? यह आपकी जरूरतों के अनुरूप है या नही? तो आपके इन्ही सब प्रश्नों के उत्तर इस ब्लॉग में है। आइए जानते है यामाहा R15 V4 के बारे में विस्तार से इस ब्लॉग में।

कीमत

दिल्ली में न्यू यामाहा R15 V4 के बेस मॉडल (मैटेलिक रेड) की एक्स शोरूम कीमत 1.82 लाख रूपए है और इसके टॉप मॉडल (रेसिंग ब्लू) की एक्स शोरूम कीमत 1.87 लाख रूपए है। वही इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 2.29 लाख रूपए है तथा इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 2.31 लाख रूपए है।

वेरिएंट

बाजार में यामाहा R15 V4 न्यू मॉडल के 5 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं।
1.यामाहा R15 V4 मैटेलिक रेड
2.यामाहा R15 V4 डार्क नाइट
3.यामाहा R15 V4 इंटेंसिटी व्हाइट
4.यामाहा R15 V4 विविड मेजेंटा मैटेलिक
5.यामाहा R15 V4 रेसिंग ब्लू

कलर

आर15 वी4 मोटरसाइकिल 5 कलर ऑप्शंस के साथ आती हैं।
1.मैटेलिक रेड
2.डार्क नाइट
3.इंटेंसिटी व्हाइट
4.विविड मेजेंटा मैटेलिक
5.रेसिंग ब्लू

Yamaha R15 V4 Blue
Yamaha R15 V4 Blue

फीचर्स

यामाहा R15 वर्जन 4 में कुछ कमाल के फीचर्स पाए जाते है जैसे राइडिंग मोड, गियर इंडिकेटर,क्लॉक,Y कनेक्ट स्मार्टफोन कनेक्ट एप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और भी कई फीचर्स है जिन्हे हमने नीचे तालिका में दर्शाया है। तो आइए उन्हे भी जाने।

FeatureDetails
Battery12 V, 4.0 Ah
HeadlightBi-functional LED (Class D)
Position LightLED
Brake/Tail LightLED
SpeedometerDigital
TachometerDigital
Fuel MeterDigital
Side Stand Engine Cut-off SwitchEquipped
Dual HornEquipped
Fuel Consumption IndicatorEquipped
Gear Position IndicatorEquipped
Shift Timing LightEquipped
VVA IndicatorEquipped
ClockDigital, auto adjust with smartphone connectivity
VVAEquipped
Y-Connect (Smartphone Bluetooth Connectivity)Equipped
Traction Control SystemEquipped
Riding ModesTrack Mode / Street Mode
Quick Shifter (Up-shift)Equipped
Yamaha R15 V4 Features

इंजन

यामाहा R15 V4 न्यू मॉडल 2024 में लिक्विड कूलिंग वाला 4 स्ट्रोक 4 वाल्व वाला 155 सीसी का इंजन लगा है जो की 10000 आरपीएम पर 18.1 bhp का अधिकतम पावर एवं 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।

इन्हे भी पढ़े – रॉयल एनफील्ड हंटर 350 – प्राइस, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

माइलेज और फ्यूल टैंक कैपेसिटी

ARAI के अनुसार यामाहा R15 V4 BS6 का माइलेज 51.4 kmpl है। यामाहा R 15 V4 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है।

डाइमेंशन

यामाहा आर15 वी4 की लंबाई 1990 mm, चौड़ाई 725 mm, व ऊंचाई 1135 mm हैं। इसके सीट की हाइट 815 mm हैं व इसका व्हीलबेस 1325 mm का है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm हैं तथा ऑयल एवं फुल टैंक सहित इसका कार्ब वेट 141 kg हैं।

Yamaha R15 V4 Dimensions
Yamaha R15 V4 Dimensions

टायर और ब्रेक

यामाहा R 15 V4 के फ्रंट में 100/80-70M/C वाला ट्यूबलेस टायर है तथा रियर साइड में 140/70R17M/C वाला रेडियल ट्यूबलेस टायर लगा है। वही इसके फ्रंट में 282 mm का डिस्क ब्रेक लगा है तथा इसके रियर में 220 mm का डिस्क ब्रेक लगा है।

इन्हे भी पढ़े – सुजुकी जिक्सर एसएफ – प्राइस, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

यामाहा R15 V4 मुकाबले की बाइक

नई यामाहा R15 V4 का मुकाबला यामाहा MT 15 V2, टीवीएस अपाचे RR 310, बजाज पल्सर RS 200 और होंडा CBR 150R आदि कुछ बाइक्स से है।

फायदे और नुकसान

Pros (फायदे)Cons (नुकसान)
यह बाइक दिखने में बहुत शानदार दिखती है।बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा है।
इसका माइलेज भी काफी अच्छा है।इसका मेंटेनेंस महंगा है।
इसमें कई सारे यूनिक फीचर्स हैं।इसकी सीट की ऊंचाई थोड़ी ज्यादा है जिससे यह कुछ लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
यह एक बेहतर परफॉर्मेंस वाली बाइक है।
Pros and Cons of Yamaha R15 V4

यामाहा आर15 वी4 की भारत में कीमत (प्राइस इन इंडिया)

Yamaha R15 V4 की कीमत भारत के अलग अलग शहर में अलग अलग है। तो हमने भारत के कुछ बड़े शहरों में इसकी कीमत क्या है। उसको नीचे तालिका (टेबल) के माध्यम से समझाया है। तो आइए जानते है।

शहर (City)ऑन-रोड कीमत (On-Road Price)
बैंगलोर₹2.40 – ₹2.57 लाख
मुंबई₹2.15 – ₹2.33 लाख
पुणे₹2.22 – ₹2.38 लाख
हैदराबाद₹2.17 – ₹2.34 लाख
चेन्नई₹2.26 – ₹2.43 लाख
अहमदाबाद₹2.26 – ₹2.43 लाख
लखनऊ₹2.12 – ₹2.29 लाख
पटना₹2.24 – ₹2.43 लाख
चंडीगढ़₹2.10 – ₹2.29 लाख
कोलकाता₹2.15 – ₹2.38 लाख
Yamaha R15 V4 Price in India

निष्कर्ष

इस ब्लॉग में हमने यामाहा R 15 V4 के विभिन्न पॉइंट्स के बारे में चर्चा की है। उम्मीद है, आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर इससे संबंधित आपकी कोई भी राय है तो आप अपनी राय हमसे अवश्य सांझा करे , एसी ही बाइक्स और कार के बारे में जानने के लिए हमे फॉलो करे तथा नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते है।

Source – yamaha-motor-india.com

FAQ’s

1. यामाहा R15 V4 का कीमत (प्राइस) कितना है?

इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 2.29 लाख रूपए है तथा इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 2.31 लाख रूपए है।

2. यामाहा R15 V4 कितने सीसी की है?

यामाहा R15 V4 न्यू मॉडल 2024 में लिक्विड कूलिंग वाला 4 स्ट्रोक 4 वाल्व वाला 155 सीसी का इंजन दिया गया है।

3. यामाहा R15 V4 का माइलेज कितना है?

ARAI के अनुसार यामाहा R15 V4 BS6 का माइलेज 51.4 kmpl है।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *