बजाज पल्सर 200 एनएस – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

Pradeep Sharma
8 Min Read
Pulsar NS200 (बजाज पल्सर 200 एनएस)

बजाज पल्सर 200 एनएस

क्या आप भी बजाज की पल्सर NS 200 बाइक खरीदने की सोच रहे है लेकिन उससे पहले आप इसके बारे में जानना चाहते है जैसे – NS200 का ऑन रोड प्राइस क्या है? इसके कितने वेरिएंट्स है? यह कितने कलर ऑप्शंस के साथ आती है? इसका माइलेज, डाइमेंशन व टॉप स्पीड कितनी है और ऐसी ही अन्य प्रश्न, तो ये ब्लॉग आपके लिए हीं हैं। इसमें हमने बजाज एन एस 200 मोटरसाइकिल से जुड़ी हर छोटी – बड़ी चीजों के बारे में बताया है। तो आइए जानते है बजाज पल्सर की इस बाइक के बारे में।

एनएस 200 BS6 कीमत

एन एस 200 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.58 लाख रुपए से शुरू होती है वही दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइस 1.87 लाख से शुरू होती है।

बजाज पल्सर NS200 वेरिएंट

भारतीय बाजार में एनएस पल्सर 200 केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है।

पल्सर एनएस 200 कलर

भारतीय बाजार में पल्सर 200 एनएस 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
1. कॉकटेल वाइन रेड – व्हाइट (Cocktail Wine Red – White)
2. ग्लॉसी एबोनी ब्लैक (Glossy Ebony Black)
3. मेटालिक पर्ल व्हाइट (Metallic Pearl White)
4. पीटर ग्रे – ब्लू (Pewter Grey – Blue)

Bajaj Pulsar NS200 Colours
Bajaj Pulsar NS200 Colours

एनएस पल्सर 200 फीचर्स

पल्सर एनएस 200 कई कमाल के फीचर्स के साथ आती है जो आपकी राइड को और भी बेहेतर बना देते है जैसे गियर इंडिकेटर, डिस्प्ले कंसोल, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, डिस्टेंस टू एमटी (empty) रिडाउट और भी कई फीचर्स है जिन्हे हमने नीचे तालिका के रूप में व्यवस्थित करके समझाया है, तो आइए जानते है इसके मुख्य फीचर्स के बारे में।

Here’s the table without bold formatting:

FeatureDescription
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
SpeedometerDigital
TachometerDigital
OdometerDigital
Seat TypeSplit
Passenger FootrestYes
Distance to Empty IndicatorYes
DisplayYes
Additional FeaturesGear position indicator, Turn-By-Turn Navigation, Instantaneous Fuel Economy & Average Fuel Economy
Pulsar NS 200 Features

इंजन और गियर बॉक्स

बजाज पल्सर 200 एनएस में लिक्विड कोल्ड, ट्रिपल स्पार्क, 4 वाल्व वाला 199.5 सीसी का FI DTS i इंजन लगा है जो 9750 आरपीएम पर 24.1 bhp का अधिकतम पावर और 8000 आरपीएम पर 18.74 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। जिससे इस बाइक को 0-100 km/h की स्पीड तक पहुंचने में बस 9.6 सेकंड का ही समय लगता है। और इसकी इंजन और कैपेसिटी 1.2 लीटर है। नई पल्सर NS 200 में मल्टी प्लेट वेट वाला गियर बॉक्स और 6 गियर दिए गए है।

Pulsar NS200 Engine
Pulsar NS200 Engine

माइलेज, टॉप स्पीड और टैंक कैपेसिटी

ऑफिशियल्स के अनुसार एनएस 200 का माइलेज 35 kmpl हैं, तथा इसकी टॉप स्पीड 151 km/h है। इसकी टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर की है।

इन्हे भी पढ़े – रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

पल्सर 200 एनएस डाइमेंशन

एनएस बाइक 200 की लंबाई 2017 mm, चौड़ाई 804 mm, और ऊंचाई 1075 mm हैं। इसका व्हीलबेस 1363 mm का है और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm का है। वही इसका कर्ब वेट 158 Kg है।

Pulsar 200 NS Dimensions
Pulsar 200 NS Dimensions

टायर और ब्रेक

एनएस बाइक 200 सीसी के फ्रंट में 100/80 – 17 का ट्यूबलेस टायर लगा है और इसके रियर साइड में 130/70 – 17 का ट्यूबलेस टायर लगा है। और इसके फ्रंट में 300 mm के ड्यूल चैनल ABS वाला डिस्क ब्रेक लगा है। वहीं इसके रियर में 230 mm का सिंगल चैनल ABS वाला डिस्क ब्रेक लगा है।

NS200 Front Tyre & Brake
NS200 Front Tyre & Brake

सस्पेंशन

बजाज पल्सर एनएस 200 सीसी के फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क प्रकार का सस्पेंशन दिया गया है। वही इसके रियर (पीछे की ओर) कैनिस्टर के साथ नाइट्रॉक्स मोनो शॉक एब्जॉर्बर प्रकार का सस्पेंशन दिया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स

हेडलैंप और टेललैंप

बजाज पल्सर NS200 में 12 V का AHO (Auto हेडलेम्प ऑन) वाला H4 ब्लू Tinge हेडलैंप दिया गया है। इसमें LED Light वाला टेल लैंप लगा है।

बैटरी

इसमें 8Ah 12V की VRLA (मेंटेनेंस फ्री) बैटरी लगी है।

सर्विस

1. NS 200 बाइक की पहली सर्विस 500 से 700 किलोमीटर चलने पर या खरीदने के 30 ये 45 दिन के बाद करवाना चाहिए।
2. इसकी दूसरी सर्विस 4500 से 5000 किलोमीटर चलने पर या खरीदने के 240 दिन बाद करवाना चाहिए।
3. इसकी तीसरी सर्विस 9500 से 10000 किलोमीटर चलने पर या खरीदने के 360 दिन बाद करवाना चाहिए।

इन्हे भी पढ़े – यामाहा आर15 वी4 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

बाइक के फायदे और नुकसान

फायदेनुकसान
यह बाइक दिखने में बहुत आकर्षक है।इसका मेंटेनेस महंगा पड़ता है।
चलने में आरामदायक है।इसके भारी वजन के कारण इसे चलाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
इसमें एक पावरफुल इंजन लगा है।
इसका माइलेज भी अच्छा है।
Pros and Cons of Pulsar NS200

मुकाबला

बजाज NS 200 का मुकाबला टीवीएस अपाची RTR 200 4V, यामाहा FZ – S V3, हीरो एक्सट्रीम 200S, होंडा हॉर्नेट 2.0, केटीएम 200 ड्यूक आदि बाइक्स से है।

भारत में बजाज पल्सर 200 एनएस की कीमत (प्राइस इन इंडिया)

भारत के अलग- अलग शहरों में एनएस 200 सीसी बाइक की कीमत अलग – अलग तो हमने भारत के कुछ बड़े शहरों को इस बाइक की कीमत क्या है, उसे हमने नीचे तालिका (टेबल) की सहायता से समझाया है। तो आइए जानते है।

Here’s a table displaying the कीमत of पल्सर एनएस200 in different cities in भारत:

सिटीऑन-रोड कीमत
बैंगलोरRs. 1.95 लाख
गुवाहाटीRs. 1.80 लाख
पुणेRs. 1.89 लाख
हैदराबादRs. 1.88 लाख
चेन्नईRs. 1.89 लाख
अहमदाबादRs. 1.82 लाख
लखनऊRs. 1.96 लाख
चंडीगढ़Rs. 1.87 लाख
कोलकाताRs. 1.85 लाख
जयपुरRs. 1.92 लाख
सिलीगुड़ीRs. 1.85 लाख
मुंबईRs. 1.83 लाख
केरलRs. 1.93 लाख
Bajaj Pulsar NS 200 Price in India

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने बजाज पल्सर 200 एनएस के महत्वपूर्ण पॉइंट्स पे चर्चा की, आशा करते है आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर इससे संबंधित आपका कोई भी सुझाव हो तो कृपया हमसे अवश्य सांझा करे। और ऐसी ही अन्य पोस्ट को सबसे पहले देखने के लिए हमे फॉलो करे और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़े।

सोर्स – bajajauto.com, hindi.bikedekho.com

FAQ’s

1. 2024 में भारत में NS 200 की कीमत क्या है?

एन एस 200 गाड़ी की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.58 लाख रुपए से शुरू होती है वही दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइस 1.87 लाख से शुरू होती है।

2. NS200 2024 का माइलेज कितना है?

35 किलोमीटर प्रति लीटर।

3. एनएस 200 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?

एनएस 200 भारत में अभी अपने स्टैंडर्ड मॉडल में ही उपलब्ध है।

4. एनएस 200 में कितने गियर होते है?

6 गियर।

5. क्या NS200 2024 में स्लिपर क्लच है?

जी हां। NS200 के नए मॉडल में स्लिपर क्लच दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *