स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन – कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज

Pradeep Sharma
5 Min Read
Splendor Plus Black and Accent Edition

क्या आप भी स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन बाइक लेने का सोच रहे है? और आप भी जानना चाहते है की न्यू स्प्लेंडर प्लस ब्लैक 2024 की कीमत क्या है? माइलेज क्या है? स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के फिचर्स क्या क्या है? इंजन कितने सीसी का है? तो आपके सारे सवालों का जवान आपको हमारे आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मिलेगा। तो आइए जानते स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन की सारी छोटी – बड़ी जानकारी।

स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन (Splendor Plus Black and Accent Edition) की कीमत

दिल्ली में स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन की कीमत 76,786 रूपये है। और दिल्ली में स्प्लेंडर प्लस की ऑन रोड प्राइस/कीमत 88,579 रूपये से लगाकर 89,988 रूपये है।

फिचर्स

स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन मोटरसाइकिल में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, सेल्फ स्टार्ट, i3s टेक्नोलॉजी, रियर सस्पेंशन, स्टैंड विथ इंडीगेटर और लंबी और कंफर्टेबल सीट जैसे कई फिचर्स देखने को मिलते है। जिसकी तालिका (टेबल) हमने नीचे दी है। आइए जानते है। स्प्लेंडर प्लस ब्लैक के सारे फीचर्स को ।

FeatureDetails
Braking TypeIntegrated braking arrangement
i3s TechnologyYes
Speed MeterAnalog
OdometerAnalog
Trip MeterAnalog
Additional FeaturesXSens Technology, Engine Cut off, AT Fall Detection
Passenger Foot RestYes
Seat TypeSingle
Handle TypeSingle Grind
Body GraphicsYes
Hero Splendor Plus Features Table

अधिक जानकारी के लिए आप हीरो ऑटो डीलर से बात कर सकते है या इनकी ऑफिशियल वेबसाइट – www.heromotocorp.com पर विजिट कर सकते है ।

Splendor Plus Black and Accent Edition
Splendor Plus Black and Accent Edition

इंजन

स्प्लेंडर प्लस BS6 बाइक में 97.2 सीसी का 4 स्टॉक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट है। स्प्लेंडर प्लस बाइक में किक और सेल्फ स्टार्ट दोनो ऑप्शन के साथ आती है, साथ ही इसमें 4 स्पीड वाला गैरबोक्स भी दिया गया है। ये सारी चीजे मिलकर इस बाइक के इंजन को एक पावरफुल बाइक इंजन बनाती है। स्प्लेंडर प्लस बाइक को 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा को स्पीड तक जाने में 9 सैकंड का समय लगता है।

इन्हे भी पढ़े – Royal Enfield Guerrilla 450: हुई लांच, कीमत और माइलेज ने मचाया भौकाल

माईलेज

स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के माइलेज की बात करे तो स्प्लेंडर प्लस बाइक का माईलेज 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर है।

टॉप स्पीड और फ्यूल टैंक कैपिसिटी

स्प्लेंडर प्लस i3s की टॉप स्पीड 87 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्प्लेंडर प्लस में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक और 1.1 लीटर का रिजर्व टैंक दिया गया है।

इन्हे भी पढ़े – बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price) प्राइस, लांच डेट, माइलेज, इमेज

ब्रेक्स और टायर

इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनो ब्रेक की बात करे तो इसमें 130 mm का ड्रम ब्रेक दिये गए है। स्प्लेंडर प्लस टायर की बात करे तो इसमें फ्रंट में 80/100-18 और रियर में 80/100-18 के ट्यूबलेस टायर दिए गए है।

डाइमेंशन और वेट (वजन)

स्प्लेंडर प्लस की लंबाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm और ऊंचाई 1052 mm है। स्प्लेंडर प्लस का ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है। इसकी सीट हाइट 785 mm और व्हीलबेस 1236 mm है। वही बात करे इस बाइक के वजन को तो स्प्लेंडर प्लस का वजन 112 किलोग्राम है।

Splendor Plus Black and Accent Edition
Splendor Plus Black and Accent Edition

बैटरी और लाइटिंग

स्प्लेंडर प्लस ब्लैक में 12V की 3Ah कैपिसिटी वाली लीड एसिड बैटरी दी गई है। बात करें इसके हैडलाइट की तो इसमें 35W का हेलोजन बल्ब दिया गया है। वही इसकी टेल लाइट में 5/10W का बल्ब दिया गया है। इसके सिंगल टर्न लाइट में 10W के 4 बल्ब दिए गए है।

Frequently Asked Questions

स्प्लेंडर 1 लीटर में कितना चलती है?

कंपनी के मुताबिक स्प्लेंडर प्लस बाइक का माईलेज 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर है।

कौन सा स्प्लेंडर मॉडल सबसे अच्छा माइलेज है?

स्प्लेंडर प्लस क्युकी इसका माइलेज 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर है।

स्प्लेंडर प्लस ब्लैक की कीमत कितनी है?

दिल्ली में स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन की कीमत 76,786 रूपये है। और दिल्ली में स्प्लेंडर प्लस की ऑन रोड प्राइस/कीमत 88,579 रूपये से लगाकर 89,988 रूपये है।

Source :- www.heromotocorp.com, hindi.bikedekho.com, autos.maxabout.com

Similar Bikes

TVS Radeon Base Edition
TVS Radeon Base Edition
Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *