यामाहा एमटी 15 वी2 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

Pradeep Sharma
7 Min Read
Yamaha MT 15 V2 (यामाहा एमटी 15 वी2)

यामाहा एमटी 15 वी2 – क्या आप भी Yamaha MT 15 V2 बाइक खरीदने की सोच रहे है? क्या आप इसके बारे में वह सभी जानकारी चाहते है जो आपको यह निर्णय लेने में मदद करे की यह बाइक आपकी जरूरतों के अनुरूप है या नही। क्या आप भी जानना चाहते है इसके माइलेज, कीमत , कलर, वेरिएंट, इंजन की क्षमता, इसके लुक एवं फीचर्स के बारे में, तो आपके सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉग में है। इस ब्लॉग में यामाहा MT 15 V2 की हर छोटी – बड़ी जानकारी को डिटेल में बताएंगे।

कीमत

दिल्ली में यामाहा MT 15 V2 बाइक की बेस मॉडल (स्टैंडर्ड) की एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपए तो वही इसके टॉप मॉडल (डीलक्स) की एक्स शोरूम कीमत 1.72 लाख रुपए है। दिल्ली में इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.82 लाख रूपए है, एवं इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.87 लाख रुपए है।

वेरिएंट

यामाहा एमटी 15 V2 दो (2) वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
1. स्टैंडर्ड (Standard)
2. डिलक्स (Deluxe)

इन्हे भी पढ़े – सुजुकी जिक्सर एसएफ – प्राइस, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

कलर

यामाहा MT 15 V2 सात (7) कलर ऑप्शन के साथ आती है।
1. डार्क मेट ब्लू (Dark Matte Blue)
2. मैटेलिक ब्लैक (Mettallic Black)
3. स्यान स्ट्रोम (Cyan Stroram)
4. साइबर ग्रीन (Cyber Green)
5. आईस फ्लो वर्मिलियन (Ice Fluo-Vermillion)
6. रेसिंग ब्लू (Racing Blue)
7. मैटेलिक ब्लैक एक्स (Mettallic Black X)

Yamaha MT 15 V2 Images
Yamaha MT 15 V2 Images

फीचर्स

यामाहा एमटी 15 V2 बाइक अपने अंदर कुछ शानदार फीचर्स समेटे हुए है आइए इन फीचर्स के बारे में जानते है ।
Y कनेक्ट एप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक, वीवीए (VVA) इंडिकेटर, हज्जार्ड फंक्शन, E20 कंपेटिबल, आदि और भी कई फीचर्स है । जिन्हे हमने नीचे तालिका (टेबल) के माध्यम से समझाया है। तो आइए उन्हे भी जानते है।

CategorySpecification
Instrument ConsoleDigital, Bluetooth, Call/SMS Alert, Speed Meter (Digital), Tachometer (Digital), Trip Meter (Digital), Additional Features: Y-Connect, VVA, Gear Position Indicator, Fuel Consumption Indicator, Shift Timing Light, VVA Indicator, Sidestand Engine Cut-off Switch, Position Light – LED, Phone Battery Level Status, Maintenance Recommendations, Last Parking Location, Malfunction Notification, Revs Dashboard, Ranking, Aluminium Swingarm
SeatSplit
Passenger Foot RestYes
WatchDigital
Engine Kill SwitchYes
City Mileage56.87 KMPL
Highway Mileage47.94 KMPL
Acceleration (0-80 Kmph)8.50 s
Acceleration (0-100 Kmph)14.28 s
Roll-on (30-70 km/h)5.85 s
Roll-on (40-80 km/h)7.54 s
Braking (60-0 Kmph)19.79 m
Braking (80-0 Kmph)35.05 m
Braking (100-0 Kmph)58.20 m
Body TypeSports Bikes
HeadlightLED
TaillightLED
Turn Signal LampsLED
LED TaillightsYes
Yamaha MT 15 V2 Features

इंजन

एमटी 15 V2 में 155 CC का लिक्विड कोल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC व 4-वॉल्व वाला इंजन उपलब्ध है। यह 10,000 RPM पर अधिकतम हॉर्स पावर 13.5kW देता है । साथ ही 7,500 RPM पर यह 14.1 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।

Yamaha MT 15 V2 Engine
Yamaha MT 15 V2 Engine

माइलेज और फ्यूल टैंक कैपेसिटी एवं टॉप स्पीड

ARAI के अनुसार यामाहा MT 15 V2 का माइलेज 56.8 kmpl है। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 10L है। वही इसकी टॉप स्पीड 130 kmph की है। जो की लगभग 3.5 सेकंड्स में 60 kmph के करीब कि स्पीड प्राप्त कर सकता है।

डाइमेंशंस व वेट

MT 15 V2 की लंबाई 2015 mm चौड़ाई 800 mm, उंचाई 1070 nm है, इसकी सीट की हाइट 810 mm हैं। तथा इनका व्हीलबेस 1325 mm हैं। ऑयल एवं फुल टैंक सहित इसका कार्ब वेट 141 kg हैं।

इन्हे भी पढ़े – टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

मुकाबले की बाइक

यामाहा एमटी वी2 का मुकाबला KTM Duke 125, बजाज पल्सर NS 160, TVS अपाचे RTR 160 4V, होंडा x ब्लेड, आदि से है।

टायर और ब्रेक

यामाहा MT 15 V2 के फ्रंट एवं रियर दोनो ही टायर ट्यूबलेस है। जहां इसके फ्रंट टायर की साइज 100/80-17 एवं इसके रियर टायर की साइज 140/70R-17 हैं। इसका फ्रंट में 282 mm का डिस्क ब्रेक तथा रियर में 220 mm का डिस्क ब्रेक लगा है।

यामाहा MT 15 V2 के फायदे एवं नुकसान

फायदे

1. इसके स्पोर्टी लुक के कारण यह ग्राहकों को देखने में काफी आकर्षक लगती हैं
2. इसका इंजन आपको एक बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
3. इसके बेहतर सस्पेंशन आपको एक आरामदायक राइड प्रदान करता है।
4. इसका वजन कम होने की वजह से भी ग्राहकों की पसंद बनी हुई है।

नुकसान

1. यह मोटर साइकिल थोड़ी छोटी है जिससे लंबे सफर के दौरान थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
2. इसके फीचर्स बाकी गाड़ियों के मुकाबले थोड़े कम है।

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने यामाहा MT 15 V2 के कुछ विशेष पॉइंट्स के बारे में चर्चा की आशा करते है ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगी। अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आता है, तो हमे Vehiclejankari.com पर क्लिक करके फॉलो करना ना भूले, यदि इस पोस्ट पर आपका कोई भी सुझाव हो तो कृपया हमारे साथ शेयर जरूर करे।

Source – yamaha-motor-india.com

FAQ’s

एमटी-15 वी2 2024 का प्राइस कितना है?

यामाहा MT 15 V2 बाइक की बेस मॉडल (स्टैंडर्ड) की एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपए तो वही इसके टॉप मॉडल (डीलक्स) की एक्स शोरूम कीमत 1.72 लाख रुपए है। इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.82 लाख रूपए है, एवं इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.87 लाख रुपए है।

एमटी-15 V2 155cc का माइलेज कितना है?

ARAI के अनुसार यामाहा MT 15 V2 का माइलेज 56.8 kmpl है।

यामाहा एमटी 15 वी2 की टॉप स्पीड कितनी है?

यामाहा एमटी 15 वी2 की टॉप स्पीड 130 kmpl है।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *