टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन – कीमत, फिचर्स, कलर, इंजन और माइलेज

Pradeep Sharma
6 Min Read
TVS Radeon Base Edition

क्या आप भी एक बाइक लेने की सोच रहे है? और आपको समझ नहीं आ रहा है, की टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन बाइक आपके लिए एक सही बाइक है या नही? रेडियॉन बेस एडिशन की कीमत क्या है? रेडियॉन बाइक का माइलेज कितना है? इसके फिचर्स क्या – क्या है? ये सारे प्रश्न आपने दिमाग में आ रहे है। और आप इन सब को लेके परेशान है और निर्णय नहीं ले पा रहे है तो आपकी प्रोब्लम का सॉल्यूशन हमारे आज के इस ब्लॉग में है। आज के इस ब्लॉग में रेडियॉन मोटरसाइकिल की कीमत, कलर, फिचर्स, इंजन और माइलेज के बारे में बताया है।

टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन (TVS Radeon Base Edition) बीएस6 की कीमत

दिल्ली में टीवीएस रेडियॉन 110सीसी की एक्स शोरूम कीमत 62 हजार 630 रूपये है। ये वेरिएंट टीवीएस रेडियन का शुरुवाती मॉडल है। इसके अलावा भी इस बाइक दो वेरिएंट और है। टीवीएस रेडियन डीजी ड्रम और टीवीएस रेडियन डीजी डिस्क।

टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन बाइक कलर

टीवीएस की रेडियॉन बाइक 4 कलर ऑप्शन के साथ आती है।
1. मेटल ब्लैक
2. रॉयल पर्पल
3. टाइटेनियम ग्रे
4. स्टार लाइट ब्लू

रेडियॉन बेस एडिशन फिचर्स

टीवीएस रेडियॉन में रियल टाइम माईलेज डिस्प्ले, यूनिक इंपैक्ट रेसिस्टेंट (URI) डिजाइन, सुपर स्ट्रॉन्ग बॉक्स आयरन चेचीस, कार जैसा स्पीडोमीटर, एलईडी DRL, लंबी कुशन सीट, कैरी हुक, USB चार्जिंग पोर्ट, सेल्फ स्टार्ट, MF बैटरी, सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) जैसे कई फिचर्स देखने को मिलते है। जिनकी टेबल हमने नीचे दी है। तो आइए उन्हे भी देखते है ।

FeatureDetails
Instrument ConsoleAnalog
USB Charging PortYes
Speed MeterAnalog
TachometerAnalog
Trip MeterAnalog
OdometerAnalog
Additional FeaturesPillion Grabrail With Carrier, Unbreakable Turn Signal Mounting, Full Chrome Metal Exhaust, High Performance Dura Grip Tyres
Seat TypeSingle
Body GraphicsYes
Passenger FootrestYes
Carry HookYes
HeadlightHalogen
TaillightBulb
Turn Signal LampsBulb
Daytime Running Lights (DRLs)Yes
Body TypeCommuter Bikes
Body GraphicsYes
TVS Radeon Base Edition Features Table

टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन इंजन

रेडियॉन बेस एडिशन बाइक में 109.7 सीसी का 4 स्ट्रोक डूरालाइफ इंजन दिया गया है। जो 7350 आरपीएम पर 8.08 bhp का अधिकतम पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। जो इसे एक पावरफुल बाइक बनाता है। इसमें 4 गैर दिए दिए गए है साथ ही ये बाइक सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनो तरह से स्टार्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है।

TVS Radeon Base Edition  Engine
TVS Radeon Base Edition Engine

टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन माईलेज

टीवीएस की रेडियॉन बाइक का शहर में माइलेज 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर है। और हाईवे पर इसका माइलेज 68.6 किलोमीटर प्रति लीटर है।

टॉप स्पीड

टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन 110 सीसी की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

इन्हे भी पढ़े – 2024 में बजाज प्लेटिना 100 की कीमत, फीचर्स, माइलेज, कलर्स

ब्रेक्स और टायर्स

रेडियॉन बेस एडिशन के ब्रेक्स में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) दी गई है । इसमें फ्रंट में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया हुआ है। वही रियर में 110 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
इसमें प्रीमियम 5 स्पोक एलॉय प्रकार का व्हील दिया गया है । और इसके फ्रंट और रियर दोनो टायर ट्यूब्स टायर दिए गए है l बात की जाए दोनो टायर के साइज की तो इसमें फ्रंट में 2.75× 18 का टायर दिया गया है। वही रियर टायर की साइज 3.00×18 है।

TVS Radeon Tyre
TVS Radeon Tyre

फ्यूल टैंक कैपिसिटी और बैटरी

टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। और 12V की 4Ah मेंटेनेंस फ्री (MF) बैटरी दी गई है।

इन्हे भी पढ़े – हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 2024 – Vehicle Jankari

डाइमेंशन और वेट

टीवीएस रेडियॉन टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन 110 सीसी की लंबाई 2025 mm,चौड़ाई 705 mm और ऊंचाई 1080 mm है। इसका व्हील बेस 1265 mm का है। और टीवीएस रेडियॉन 110 सीसी का ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm का है। बात की जाए टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन के वजन (वेट) की तो इसका वजन 113 किलो है।

टीवीएस रेडियॉन बेस एडिशन के फायदे और नुकसान

अच्छी बातेंसुधार की आवश्यकता
एक अच्छी फ्यूल एफिसिएंट बाइक है।
बड़े वेरिएंट्स विशेषताएं सहित पैक हैं।उच्च गति पर बाईक के संतुलन के लिए पतले टायर कुछ अस्थिर महसूस करा सकते हैं।
मुलायम सस्पेंशन सेटअप और नरम, अच्छी-बढ़ी सीट से यात्रा आरामदायक है।
TVS Radeon Base Edition Pros and Cons

यह तालिका आपको TVS Radeon के लाभ और हानियों को स्पष्ट रूप से समझने में मदद करेगा।

सोर्स – tvsmotor.com, bikedekho.com, zigwheels.com

Frequently Asked Questions


टीवीएस रेडियन 1 लीटर में कितना माइलेज देती है?

टीवीएस की रेडियॉन बाइक का शहर में माइलेज 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर है।

टीवीएस रेडियन कितने की है?

दिल्ली में टीवीएस रेडियॉन 110सीसी की एक्स शोरूम कीमत 62 हजार 630 रूपये है।

टीवीएस रेडियन की टंकी कितने लीटर की होती है?

10 लीटर

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *