2024 में बजाज प्लेटिना 100 की कीमत, फीचर्स, माइलेज, कलर्स

Pradeep Sharma
7 Min Read
Bajaj Platina 100

क्या आप भी अपने लिये बजाज प्लेटिना 100 लेने का सोच रहे है? और आप भी जानना चाहते है बजाज प्लेटिना बाइक की कीमत, कलर ऑप्शन, फिचर्स, इंजन और माइलेज के बारे में तो आप एक दम सही जगह आए है । इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको आपके इन्ही सवालों का जवाब देने वाले है।

प्लेटिना बाइक कीमत 2024

प्लेटिना 100 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 52 हजार 915 रूपये से लेकर 63 हजार 578 रूपये है। यह बाइक 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसका नाम और एक्स शोरूम कीमत हमने नीचे टेबल में दी है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
Platina 100 KS₹ 52,915
Platina 100 ES Drum₹ 59,859
Platina 100 ES Disc₹ 63,578
All Variants of Bajaj Platina 100

Source – carandbike.com

बजाज प्लेटिना बाइक के कलर ऑप्शन

बजाज प्लेटिना 100 बाइक 4 कलर्स में आती है ।
1. ब्लैक और रेड
2. ब्लैक और सिल्वर
3. ब्लैक और गोल्ड
4. ब्लैक और ब्लू

Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100

बजाज प्लेटिना के फीचर्स

बजाज प्लेटिना 100 मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, लॉन्ग और सॉफ्ट सीट, LED DRL और रियर व्यू मिरर जैसे काफी फिचर्स देखने को मिलते है । जिनकी टेबल नीचे दी है, तो आइए इसके बाकी बचे फिचर्स को भी जानते है।

FeatureDetails
Touch Screen DisplayNo
Instrument ConsoleAnalogue
OdometerAnalogue
SpeedometerAnalogue
Fuel GaugeYes
Digital Fuel GaugeNo
Hazard Warning IndicatorYes
Average Speed IndicatorNo
OTA UpdatesNot Available
Call/SMS AlertsNo
Geo FencingNo
Distance to Empty IndicatorNo
TachometerNo
Stand AlarmNo
No. of Tripmeters1
Tripmeter TypeAnalogue
Gear IndicatorNo
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorNo
Low Battery IndicatorNo
ClockNo
Service Reminder IndicatorNo
Battery12V
Front Storage BoxNo
Under Seat StorageNo
Mobile App ConnectivityNo
DRLs (Daytime Running Lights)Yes
AHO (Automatic Headlight On)No
Shift LightNo
Headlight TypeHalogen Bulb
Brake/Tail LightHalogen Bulb
Turn SignalHalogen Bulb
Pass LightYes
GPS & NavigationNo
USB Charging PortNo
Riding Modes SwitchNo
Traction ControlNo
Cruise ControlNot Available
Hazard Warning SwitchNo
Start TypeKick Start
Kill SwitchNo
Stepped SeatNo
Pillion BackrestNo
Pillion GrabrailYes
Pillion SeatYes
Pillion FootrestYes
Front Suspension Preload AdjusterNo
Rear Suspension Preload AdjusterNo
Additional FeaturesBlack Handguards
Bajaj Platina 100 Features

अधिक जानकारी के लिए आप बजाज डीलर से बात कर सकते है या इनकी ऑफिशियल वेबसाइट – www.bajajauto.com पर विजिट कर सकते है ।

बजाज प्लेटिना 100 इंजन

इस बाइक में 102 सीसी का 4 स्टॉक DTS-i वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS का अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। जो इसके एक पावर फुल बाइक बनाता है ।

Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100 Engine

बजाज प्लेटिना 100 माइलेज

बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) का रियल माइलेज 72 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि ARAI द्वारा प्लेटिना 100 का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।

इन्हे भी पढ़े – बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price) प्राइस, लांच डेट, माइलेज, इमेज

फ्यूल टैंक और टायर

बात करे इसके फ्यूल टैंक की तो बजाज प्लेटिना 100 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है । वही इसमें रेगुलर ट्रेड पैटर्न वाले 2.75 × 17 41 P वाला फ्रंट टायर दिया गया है और रेगुलर ट्रेड पैटर्न वाले 3.00 × 17 50 P वाला रियर टायर दिया गया है ।

सस्पेंशन और ब्रेक्स

इस बाइक में 135 mm का हाइड्रोलिक, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया है। और रीयर में 110 mm का स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। वही बात करे इसके ब्रेक्स की तो फ्रंट में 130 mm का ड्रम ब्रेक (प्लेटिना 100 KS और ES ड्रम) दिया गया है । और रीयर में 110 mm ड्रम एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

इन्हे भी पढ़े – Royal Enfield Guerrilla 450: हुई लांच, कीमत और माइलेज ने मचाया भौकाल

डाइमेंशन

बजाज प्लेटिना 100 बाइक की लंबाई 2006 mm चौड़ाई 713 mm और ऊंचाई 1100 mm है। इसमें 1255 mm का व्हील बेस है। और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 200 mm है।

प्लेटिना 100 सीसी बाइक के फायदे और नुकसान

बजाज की प्लेटिना 100 में कुछ चीजों अच्छी देखने को मिलती है वही कुछ चीजों को और सुधारा जा सकता था । इन्ही चीजों को ध्यान में रखते हुए हमने एक टेबल बनाई है । जिसमे बताया गया है की इस बाइक में क्या चीजे अच्छी है। और किन चीजों को और सुधारा जा सकता था । तो आइए उन पर भी नजर डालते है ।

अच्छी बातेंसुधार की आवश्यकता
फ्यूल इफिशिएंट प्रदर्शन को और सुधारा जा सकता है
इलेक्ट्रिक स्टार्टसीट कम्फर्ट में अच्छी नहीं
ट्यूबलेस टायर्सगुणवत्ता
Pros and Cons of Bajaj Platina 100

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने बजाज प्लेटिना 100 की कीमत, कलर, फिचर्स, इंजन, माइलेज, ब्रेक और डाइमेंशन के बारे में बताया है । अगर आप भी कम कीमत में अच्छे माइलेज और लंबी और कंफर्टेबल बाइक ढूंढ रहे है। तो बजाज की ये बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है ।

Official Video of Bajaj Platina 100

Frequently Asked Questions

बजाज प्लेटिना 100 सीसी की कीमत कितनी है?

प्लेटिना 100 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 52 हजार 915 रूपये से लेकर 63 हजार 578 रूपये है।

प्लेटिना 100 की टॉप स्पीड कितनी है?

प्लेटिना 100 की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है ।

नई प्लेटिना 100 का वजन कितना है?

117 किलोग्राम

प्लेटिना 100cc का रियल माइलेज कितना है?

72 किलोमीटर प्रतिलीटर

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *