हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 2024 – Vehicle Jankari

Pradeep Sharma
9 Min Read
Hero Splendor Plus

हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 2024

भारत में हीरो स्पलेंडर प्लस की कीमत 69,380 रूपये से लेकर 72,900 रूपये (एक्स शोरूम) तक है। हीरो स्पलेंडर बाइक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है । हीरो ने अपनी उसी बाइक को नए फिचर्स और लुक के साथ मार्केट में उतारा है और ये लोगो को बहुत पसंद भी आ रही है । आज के इस ब्लॉग में हम हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक के कलर ऑप्शन, वैरियंट, फीचर्स, इंजन और माइलेज के बारे में बात करेंगे । तो आइए जानते है की हीरो की नई स्प्लेंडर प्लस में क्या है नया और क्यों है ये इतनी खास।

हीरो स्प्लेंडर प्लस कलर (Hero Splendor Plus Colour Options)

स्प्लेंडर प्लस 11 कलर ऑप्शन के साथ आती है ।
1. पर्ल व्हाइट (Pearl White)
2. टोरनाडो ग्रे (Tornado Gray)
3. स्पार्किंग बीटा ब्लू (Sparking Beta Blue)
4. बंबल बी येलो (Bumble Bee Yellow)
5. बीटल रेड (Beetle Red)
6. फायर फ्लाई गोल्डन (Firefly Golden)
7. मेट शील्ड गोल्ड (Matte Shield Gold)
8. ब्लैक और स्पोर्ट रेड (Black with Sports Red)
9. ब्लैक और सिल्वर (Black with Silver)
10. ब्लैक और पर्पल (Black with Purple)
11. ग्रे और ग्रीन (Black with Green)

इन्हे भी पढ़े – बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price) प्राइस, लांच डेट, माइलेज, इमेज

स्प्लेंडर प्लस के मॉडल (Splendor Plus All Variants)

2024 स्प्लेंडर प्लस के वेरिएंट ऑप्शन की बात करे तो ये बाइक 5 वेरिएंट में बाजार में अवेलेबल है। नीचे टेबल में हमने इसके 5 वेरिएंट और उनकी एक्स शोरूम प्राइस के बारे में बताया है तो आइए उन्हे भी देखते है ।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
Splendor Plus Self Start Drum Brake Alloy Wheel BS VI₹ 69,380
Splendor Plus Black and Accent Edition₹ 70,700
Splendor Plus Self Start Drum Brake Alloy Wheel – i3s BS VI₹ 70,700
Splendor Plus Self Start Drum Brake i3S Matt Shield Gold₹ 71,700
Splendor Plus XTEC₹ 72,900
Splendor Plus All Variants Table

अधिक जानकारी के लिए आप इनके डीलर से बात कर सकते है या इनकी ऑफिशियल वेबसाइट – www.heromotocorp.com पर विजिट कर सकते है ।

स्प्लेंडर प्लस की विशेषताएं (Hero Splendor Plus Features)

Hero Splendor Plus Features
Hero Splendor Plus Features

इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो ये बाइक नए और एडवांस फिचर्स के साथ देखने को मिलती है । जैसे –

1. Integrated Braking System

इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम बाइक को ब्रेक लगाने पर दोनो पहिए को एक साथ रोकता है जिससे बाइक को बैलेंस करने और रोकने में मदद मिलती है ।

2. 5-Step Adjustable Suspension

इसमें 5 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। जिससे ये बाइक लोड ढोते समय भी आपको स्मूथ और कंफर्टेबल राइड देगी ।

3. Comfortable Seat

Hero Splendor Plus की कंफर्टेबल सीट आपको हर तरीके के रोड पर कंफर्टेबल राइड देगी जिससे आप बिना थके इससे लंबी दूरी तक सफर तय कर पाएंगे।

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

4. Side Stand Indicator

इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर दिया हुआ है । जो बताता है की बाइक का स्टैंड ऊपर किया हुआ है या नही ।

ऐसे ही इसमें और भी काफी फिचर्स देखने को मिलते है । जिसकी तालिका (टेबल) हमने नीचे दी है ।

FeatureDetails
Touch Screen DisplayNo
Instrument ConsoleAnalogue
OdometerAnalogue
SpeedometerAnalogue
Fuel GaugeYes
Digital Fuel GaugeNo
Hazard Warning IndicatorYes
Average Speed IndicatorNo
OTA UpdatesNot Available
Call/SMS AlertsNo
Geo FencingNo
Distance to Empty IndicatorNo
TachometerNo
Stand AlarmNo
No. of Tripmeters1
Tripmeter TypeAnalogue
Gear IndicatorNo
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorNo
Low Battery IndicatorNo
ClockNo
Service Reminder IndicatorNo
BatteryMF Battery, 12V – 3Ah
Front Storage BoxNo
Under Seat StorageNo
Mobile App ConnectivityNo
DRLs (Daytime Running Lights)Yes
AHO (Automatic Headlight On)Yes
Shift LightNo
Headlight TypeHalogen Bulb
Brake/Tail LightHalogen Bulb
Turn SignalHalogen Bulb
Pass LightYes
GPS & NavigationNo
USB Charging PortNo
Riding Modes SwitchNo
Traction ControlNo
Cruise ControlNot Available
Hazard Warning SwitchNo
Start TypeElectric Start
Kill SwitchNo
Stepped SeatNo
Pillion BackrestNo
Pillion GrabrailYes
Pillion SeatYes
Pillion FootrestYes
Front Suspension Preload AdjusterNo
Rear Suspension Preload AdjusterYes
Additional FeaturesXSENS Advantage Technology
Hero Splendor Plus Features Table

इंजन (Hero Splendor Plus Engine)

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें 97.2 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो 8000 आरपीएम पर 7.91 bhp का अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है जो इसे एक पावरफुल बाइक बनाता है । नई स्प्लेंडर प्लस को 0 से 100 KM प्रतिघंटा की स्पीड तक जाने में 15 सैकंड का टाइम लगता है ।

हीरो स्प्लेंडर प्लस माइलेज

स्प्लेंडर बाइक का माइलेज तो कंपनी द्वारा 70+ बताया गया है। पर जब व्हीकल जानकारी की टीम ने हीरो स्प्लेंडर प्लस के ऑनर से बात की तो उन्होंने इसका रियल माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर बताया है ।

स्प्लेंडर प्लस की खूबियां और खामियां (Pros and Cons of Hero Splendor Plus)

नीचे तालिका में हमने स्प्लेंडर प्लस बाइक की खूबियों और खामियों के बारे में बात की है। तो आइए उन्हे भी जानते है ।

पहलु (Pros)विपक्ष (Cons)
अच्छा माइलेजआधुनिक सुविधाओं में कमी
बाइक को हैंडल करना आसान हैब्रेक्स में सुधार जरूरी
कम रखरखाव लागतपहाड़ी इलाको के लिए कम सूटेबल
Pros and Cons of Hero Splendor Plus

हीरो स्प्लेंडर प्लस की भारत में कीमत (Hero Splendor Plus Price in India)

इंडिया में स्प्लेंडर प्लस की कीमत जगह और शोरूम पर निर्भर करती है। तो हमने इंडिया के कुछ खास शहरो में स्प्लेंडर प्लस बाइक की कीमत क्या है। उसकी तालिका (टेबल) नीचे दी है, तो आइए जानते है। किस शहर में क्या प्राइस है इस बाइक का ।

शहरऑन-रोड कीमत
नई दिल्ली₹ 73,651
मुंबई₹ 75,732
बैंगलोर₹ 79,201
हैदराबाद₹ 77,120
चेन्नई₹ 76,426
कोलकाता₹ 74,001
अहमदाबाद₹ 75,038
Hero Splendor Plus Price in India

हीरो की एचएफ डीलक्स और हीरो स्प्लेंडर प्लस की तुलना (Hero HF Deluxe vs Hero Splendor Plus Comparison)

निचे दी गयी टेबल में हमने हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो स्प्लेंडर प्लस की तुलना की है।

FeatureSplendor+HF Deluxe
Fuel Tank Capacity9.6 Litre9.6 Litre
Height (mm)10521045
Length (mm)20001965
Adjustable Shock Absorbers5-step Hydraulic2-step
Colour/Graphic Options115
Hero HF Deluxe vs Hero Splendor Plus Comparison

निष्कर्ष (Conclusion)

हमने इस ब्लॉग में हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की प्राइस, कलर, माइलेज, इंजन आदि के बारे में बताया है । अगर आप भी एक अच्छी माइलेज और पावरफुल भासोरेमंद गाड़ी देख रहे है। तो हीरो की स्प्लेंडर प्लस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।

Similar Bikes

Hero Splendor Plus Xtec 2.0 on Road Price
Hero Splendor Plus Xtec 2.0
Hero HF Deluxe 2024
Hero HF Deluxe 2024

Frequently Asked Questions

2024 में स्प्लेंडर का क्या रेट है?

भारत में हीरो स्पलेंडर प्लस की कीमत 69,380 रूपये से लेकर 72,900 रूपये (एक्स शोरूम) तक है।

स्प्लेंडर प्लस का टॉप मॉडल कौन सा है?

Splendor Plus XTEC

स्प्लेंडर प्लस कितने का एवरेज देती है?

60 किलोमीटर प्रति लीटर

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
5 Comments