BMW R 1300 GS on Road Price in India : नए और पावरफुल फिचर्स से लैस है ये BMW की ये बाइक BMW R 1300 GS

Pradeep Sharma
5 Min Read
BMW R 1300 GS on Road Price in India

BMW R 1300 GS on Road Price in India

BMW R 1300 GS on Road Price in India : BMW अपनी नई बाइक BMW R 1300 GS भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है । बात करे इसके डिलीवरी की तो जून के आखिर तक इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है । BMW R 1300 GS की कीमत की बात करे तो 20.95 लाख रूपये बताई जा रही है । इंडिया की टॉप 10 शहरो में इसकी प्राइस क्या रहेगी उसके लिए हमने निचे एक टेबल दी है जिसमे शहर का नाम और और शहर में बाइक की प्राइस दोनों दिया गया है, तो आइये देखते है की किस शहर में क्या प्राइस है

शहरऑन-रोड कीमत
नई दिल्ली₹ 22,11,064
हैदराबाद₹ 24,39,345
इंदौर₹ 24,80,423
चेन्नई₹ 24,85,000
जयपुर₹ 25,43,273
चंडीगढ़₹ 23,34,266
पुणे₹ 26,06,945
रायपुर (छत्तीसगढ़)₹ 23,34,266
वाराणसी₹ 23,34,595
विशाखापट्टनम₹ 24,38,523

कृपया ध्यान दें कि ये मूल्य केवल उदाहरण हैं और आपके क्षेत्र, कर और अतिरिक्त सुविधाओं या सहायकों पर निर्भर कर सकते हैं। सबसे सटीक और अद्यतित मूल्य जानकारी के लिए, अपने निकटतम BMW डीलर से संपर्क करें या उनकी आधिकारिक वेबसाइट – www.bmw-motorrad.in पर जाएं।

BMW R 1300 GS
BMW R 1300 GS

R 1300 GS Colours –

यह बाइक एक वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन के साथ आती है । जो की इस प्रकार है ।

रंग
GS Trophy
Light White
Option 719 Tramuntana
Triple Black

इन्हे भी पढ़े – तगड़े फिचर्स के साथ 2024 Hyundai Creta हुई लॉन्च, लॉन्च होते ही लोगो को बनाया अपना दीवाना

BMW R 1300 GS Features and Specifications –

BMW की इस बाइक में 6.5 इंच की फूल कलर टीएफटी स्क्रीन, राइडर और पैसेंजर के लिए सीट हीटिंग और इंट्रीग्रेटेड यूएसबी साकेट भी दिया गया है । साथ ही इसमें 12 वोल्ट ऑन बोर्ड पावर सॉकिट भी दिया गया है । ऐसे ही इसमें कई स्पेसिफिकेशन है जो हमने नीचे टेबल में दिए है तो आइए उन्हे भी देखते है ।

बीएमडब्ल्यू आर 1300 जीएस विशेषताएँ और सुविधाएँ

पैरामीटरविवरण
इंजन डिसप्लेसमेंट1300 सीसी
इंजन प्रकारहवा / तरल संघातित दो-सिलेंडर चार-स्ट्रोक बॉक्सर इंजन
सिलेंडरों की संख्या2
अधिकतम शक्ति147 पीएस @ 7750 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क149 Nm @ 6500 आरपीएम
फ्रंट ब्रेकडिस्क
रियर ब्रेकडिस्क
ईंधन क्षमता19 लीटर
बॉडी प्रकारऑफ़ रोड बाइक
एबीएस (दोहरी चैनल)हाँ
डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल)हाँ
मोबाइल कनेक्टिविटीब्लूटूथ
राइडिंग मोड्सहाँ
ट्रैक्शन कंट्रोलहाँ
क्रूज कंट्रोलहाँ
एडजस्टेबल विंडशील्डहाँ
एलईडी टेल लाइटहाँ
स्पीडोमीटरडिजिटल
ओडोमीटरडिजिटल

अधिक जानकारी के लिए, अपने निकटतम BMW डीलर से संपर्क करें या उनकी आधिकारिक वेबसाइट – www.bmw-motorrad.in पर जाएं।

BMW R 1300 GS Engine –

इसके इंजन की बात करे तो इसमें एक 1300 सीसी का एयर/लिक्विड कुलेड टू सिलेंडर फोर स्टोक बॉक्सर इंजन दिया गया है । जो 7750 आरपीएम पर 147 पीएस का अधिकतम पावर जनरेट करता है। साथ ही 6500 आरपीएम पर 149 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है । जिससे ये 0 से 100 किलोमीटर को गति पकड़ने में 6.61 सेकंड का ही समय लेती है l इस बाइक की फ्यूल कैपिसिटी की बात करे तो इसमें 19 लीटर का एक फ्यूल टैंक दिया गया है l

BMW R 1300 GS Engine
BMW R 1300 GS Engine

इन्हे भी पढ़े – Skoda Kushaq ONYX on Road Price in India : 2024 मे खतरनाक फिचर्स के साथ हुई लॉन्च, जाने क्यूं है इतनी खास?

BMW R 1300 GS की कीमत क्या है?

BMW R 1300 GS की कीमत की बात करे तो 20.95 लाख रूपये है ।

BMW R 1300 GS की माइलेज क्या है?

21 किलोमीटर/लीटर

BMW R 1300 GS की टॉप स्पीड क्या है?

इसकी की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा

BMW R 1300 GS का इंजन कितने सिलेंडर का है?

2 सिलेंडर

BMW R 1300 GS का कितना वजन है?

237.2 किलोग्राम

BMW R 1300 GS की सर्विसिंग कितने किलोमीटर्स पर होती है?

हर दो महीने या 2,000 किलोमीटर पर

R 1300 GS Official Video –

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *