बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price) प्राइस, लांच डेट, माइलेज, इमेज

Pradeep Sharma
5 Min Read
Bajaj Freedom 125 CNG Bike

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक प्राइस की बात करे तो इंडिया में बजाज सीएनजी बाइक की कीमत 95 हजार रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) है । इस बाइक के और भी बेहतरीन फिचर्स के बारे में हमने इसी ब्लॉग में आगे बताए है, तो आइए उन्हे भी जानते है । क्या है वो खास फिचर्स जो बनाते है इसे इतना खास ।

Bajaj Freedom CNG Bike Launch Date

बजाज सीएनजी मोटर साईकिल (Bajaj CNG Motorcycle) 5 जुलाई 2024 को लॉन्च हो चुकी है, आप इसे अपने नजदीकी बजाज शोरूम से या बजाज डीलर से खरीद सकते है । बजाज की ये बाइक बजाज की पहली सीएनजी बाइक होगी व साथ ही भारत की पहली सबसे बड़े पैमाने पर बनी सीएनजी बाइक भी होगी ।

इन्हे भी पढ़े – Skoda Kodiaq Price in Indore (स्कोडा कोडिएक की कीमत कितनी है?)

Bajaj Freedom 125 Bike CNG & Petrol Mileage

बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक के सीएनजी माइलेज की बात करे तो ये बाइक 102 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। बात करे इसके CNG टैंक कैपेसिटी की तो इसमें 2 Kg का CNG टैंक दिया हुआ है, जो पूरा भरने पर ये बाइक 330 किलोमीटर तक चलती है वही इसके पेट्रोल टैंक केपिसिटी की बात करे तो इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है, और बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक पेट्रोल में चलने पर 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है तो अगर आप भी एक मीडियम प्राइस रेंज में अच्छी माइलेज वाली बाइक ढूंढ रहे है तो शायद बजाज की ये बाइक आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकती है ।

Bajaj Freedom Bike Features and Specifications

Bajaj Fredom 125 Features and Specifications

बजाज फ्रीडम बाइक के फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन की बात करे तो ये बाइक सारे नए बाइक फीचर्स के साथ आती है, इसके फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स की टेबल हमने निचे दे दी है, आइये देखते है उनको भी :

SpecificationsDetails
Engine125 cc
Max Power9.3 bhp @ 8000 rpm
Max Torque9.7 Nm @ 6000 rpm
Top Speed93 kmph
Riding ModesNo
Transmission5 Speed Manual
Transmission TypeChain Drive
Gear Shifting Pattern1 Down 4 Up
Cooling SystemAir Cooled
ClutchWet Multiplate
Fuel Delivery SystemFuel Injection
Fuel Tank Capacity2 litres
Emission StandardBS6 Phase 2
Fuel TypePetrol and CNG
Kerb Weight149 kg
Seat Height825 mm
Ground Clearance170 mm
Instrument ConsoleDigital
OdometerDigital
SpeedometerDigital
Fuel GaugeDigital
Hazard Warning IndicatorYes
Tripmeter TypeDigital
Gear IndicatorYes
Low Fuel IndicatorYes
Start TypeElectric Start
Bajaj Freedom Bike Specification Table

नोट : इस बाइक के कुछ स्पेसिफकेशन बाइक के मॉडल और वेरिएंट पर भी डिपेंड करते है, तो अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बजाज ऑटो डीलर से संपर्क करे या इनकी ऑफिसियल वेबसाइट – Bajajauto.com पर जाए

Bajaj Freedom Engine

बजाज फ्रीडम बाइक में 125 सीसी एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 9.3 bhp काअधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 9.7 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, जो इसको बहुतकम टाइम में अधिक तेज़ भागने में बहुत मदद करता है, इस बाइक की टॉप स्पीड की बात बायत करे तो बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक की टॉप स्पीड 93 किलोमीटर प्रति घंटा है

इन्हे भी पढ़े – BMW R 1300 GS on Road Price in India : नए और पावरफुल फिचर्स से लैस है ये BMW की ये बाइक BMW R 1300 GS

Bajaj CNG Bike Registration

बजाज ने अपनी पहली सीएनजी बाइक के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए है। आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट Bajajauto.com या Register Now पर क्लिक करके भी अपने लिए भी बाइक रजिस्टर कर सकते है ।

Video Credit : Bike Wale

Frequently Asked Questions

बजाज सीएनजी बाइक की कीमत क्या है?

बजाज सीएनजी बाइक की कीमत 80 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए (एक्स शोरूम प्राइस) तक हो सकती है ।

बजाज की सीएनजी बाइक कब लॉन्च होगी?

5 जुलाई 2024

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *