Skoda Kushaq ONYX on Road Price in India : 2024 मे खतरनाक फिचर्स के साथ हुई लॉन्च, जाने क्यूं है इतनी खास?

Pradeep Sharma
5 Min Read
Skoda Kushaq ONYX on Road Price in India

Skoda Kushaq ONYX on Road Price in India –

Skoda Kushaq ने अपनी नई SUV Skoda Kushaq ONYX को लॉन्च कर दिया है । बात करे इसकी शुरुवाती कीमत की 13.49 रूपये है । भारत के टॉप 10 शहरो में स्कोडा Onyx की कीमत की टेबल दी गई है । तो आइए देखते है, किस शहर को इस एसयूवी की कीमत कितनी है ।

शहरऑन-रोड कीमत
नई दिल्ली₹ 13,61,191
मुंबई₹ 13,85,171
बेंगलुरु₹ 14,45,121
हैदराबाद₹ 13,49,201
चेन्नई₹ 14,57,111
कोलकाता₹ 12,64,041
पुणे₹ 13,85,171
मैसूर₹ 14,44,456
चंडीगढ़₹ 13,60,526
अहमदाबाद₹ 13,13,231
लखनऊ₹ 13,60,526
आगरा₹ 13,60,526
नागपुर₹ 13,84,506
भुवनेश्वर₹ 13,60,526
अधिक जानकारी के लिए, अपने निकटतम स्कोडा ऑटो डीलर से संपर्क करें या उनकी आधिकारिक वेबसाइट – www.skoda-auto.co.in पर जाएं।
Skoda Kushaq ONYX on Road Price in India
Skoda ONYX SUV

इन्हे भी पढ़े – Bajaj Pulsar NS400Z Price in India on Road : हुई तगड़े फिचर्स के साथ लॉन्च, अब तक की सबसे पावरफुल?

Skoda Kushaq ONYX Features and Specifications –

इस एसयूवी के फिचर्स की बात करे तो इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप जैसे कई नये फिचर्स देखने को मिलते है। साथ ही इसमें डबल एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फिचर्स से भी लैस है । बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो उसकी भी नीचे टेबल दी गई है । तो आइए देखते है । इसके स्पेसिफिकेशन को की क्यों है ये SUV इतनी खास

पैरामीटरविवरण
एक्सलरेशन (0-100 kmph)16.56 सेकंड
इंजन999 cc, 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी
इंजन का प्रकार1.0 टीएसआई
ईंधन का प्रकारपेट्रोल
अधिकतम पावर114 bhp @ 5000-5500 rpm
अधिकतम टॉर्क178 nm @ 1750-4500 rpm
माइलेज (एआरएआई)19.76 किमी प्रति लीटर
ड्राइविंग रेंज988 किमी
ड्राइवट्रेनफ्रंट व्हील ड्राइव
ट्रैंस्मिशनमैनुअल – 6 गियर
इमिशन स्टैंडर्डBS6 फ़ेज़ 2
टर्बोचार्जर / सुपरचार्जरटर्बोचार्ज्ड
अन्यनिष्क्रिय स्टार्ट/स्टॉप
लंबाई4225 मिमी
चौड़ाई1760 मिमी
ऊंचाई1612 मिमी
व्हीलबेस2651 मिमी
ग्राउंड क्लियरेंस188 मिमी
अधिक जानकारी के लिए, अपने निकटतम स्कोडा ऑटो डीलर से संपर्क करें या उनकी आधिकारिक वेबसाइट – www.skoda-auto.co.in पर जाएं।

Skoda Kushaq ONYX Colours –

बात करे Skoda ONYX SUV के कलर ऑप्शन की तो इसमें 10 कलर्स देखने को मिल जाते है । जो की एक वेरिएंट के लिए काफी होते है । तो आइए देखते है कौन – कौन से कलर्स में मिल सकती है, हमे स्कोडा की ये खतरनाक एसयूवी ।

रंग
Candy White with Carbon Steel painted roof
Tornado Red with Carbon Steel painted roof
Red
Carbon Steel
Brilliant Silver
Tornado Red
Candy White
Honey Orange
Onyx
White

इन्हे भी पढ़े – हीरो ने लॉन्च की अपनी 125cc Bike Hero Xtream 125R कीमत 1 लाख से भी कम

Skoda Kushaq ONYX Engine Specifications –

Skoda Kushaq ONYX के इंजन की बात करे तो इसमें 999 सीसी का 1.0 लीटर का 3 – सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जो 5000 – 5500 rpm पर 114 BHP का अधिकतम पावर और 1750 – 4500 rpm पर 178 Nm ka टॉर्क जनरेट करता है । जिससे ये एसयूवी 0 से 100 किलो/घंटा की स्पीड पकड़ने में बस 16.56 सेकंड का ही समय लगाती है ।

Skoda Kushaq ONYX Engine Specifications
Skoda Kushaq ONYX Engine

Skoda Kushaq ONYX की कीमत क्या है?

इसकी शुरुवाती कीमत की 13.49 रूपये है ।

Skoda Kushaq ONYX कितने रंगों में उपलब्ध है?

इसमें 10 कलर्स देखने को मिल जाते है ।
Candy White with Carbon Steel painted roof
Tornado Red with Carbon Steel painted roof
Red
Carbon Steel
Brilliant Silver
Tornado Red
Candy White
Honey Orange
Onyx
White

Skoda Kushaq ONYX की माइलेज क्या है?

19.76 किमी प्रति लीटर

Skoda Kushaq ONYX में कौन-कौन से फीचर्स हैं?

इस एसयूवी के फिचर्स की बात करे तो इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप जैसे कई नये फिचर्स देखने को मिलते है।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
3 Comments