Bajaj Pulsar NS400Z Price in India on Road : हुई तगड़े फिचर्स के साथ लॉन्च, अब तक की सबसे पावरफुल?

Pradeep Sharma
4 Min Read
Bajaj Pulsar NS400Z Price in India on Road

Bajaj Pulsar NS400Z Price in India on Road –

बजाज ने अपनी नई बाइक Pulsar NS400Z के बाजार में उतार दिया है । 3 मई 2024 से ये बाइक आपके करीबी बजाज शोरूम पर अवेलेबल है । ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने निकटम बजाज शोरूम पर कॉन्टैक्ट कर सकते है । बात करे बाइक के वेरिएंट की तो बाइक अभी एक ही वेरिएंट में बाजार में उतारी गई है, और इसकी कीमत 1.85 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है । Bajaj Pulsar NS400Z के कलर ऑप्शन की बात करे तो ये बाइक 4 कलर ऑप्शन के साथ आती है ।
1. Ebony Black (इबोनी ब्लैक)
2. Glossy Racing Red (ग्लॉसी रेसिंग रेड)
3. Metalic Pearl White ( मेटैलिक पर्ल व्हाइट)
4. Pewter Gray ( प्यूटर ग्रे)

इन्हे भी पढ़े – तगड़े फिचर्स के साथ 2024 Hyundai Creta हुई लॉन्च, लॉन्च होते ही लोगो को बनाया अपना दीवाना

Bajaj Pulsar NS400Z Price in India on Road
Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z Features and Specifications –

Bajaj Pulsar NS400Z के फीचर्स की बात करे तो इसमें काफी नये फीचर्स देखने को मिलते है । जैसे – इस बाइक के फेस के सेंटर में एलईडी प्रोजेक्टर लैंप दिया गया है । इसके साथ इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है । बात करे इसकी स्पेसिफिकेशन की तो उसकी नीचे पूरी टेबल दी गई है ।

पारिणामविवरण
अवरोध373.27 सीसी
इंजन प्रकारतरल संघर्षित, 4वीं, डीओएचसी डीएलसी संलिपित अंगूठा अनुयायियों के साथ
अधिकतम शक्ति40 पीएस @ 8800 rpm
अधिकतम टॉर्क35 एनएम @ 6500 rpm
फ्रंट ब्रेकडिस्क
रियर ब्रेकडिस्क
ईंधन क्षमता12 लीटर
बॉडी प्रकारस्पोर्ट्स बाइक
साधन संदूरडिजिटल
ब्लूटूथ कनेक्टिविटीहाँ
नेविगेशनहाँ
कॉल/एसएमएस अलर्ट्सहाँ
यूएसबी चार्जिंग पोर्टहाँ
संगीत नियंत्रणहाँ
स्पीडोमीटरडिजिटल
टेकोमीटरडिजिटल
ट्रिपमीटरडिजिटल
ओडोमीटरडिजिटल
अन्य वेरिएंट की अतिरिक्त विशेषताएंथ्रॉटल कंट्रोल, जोखिम लैंप स्विच
सीट प्रकारस्प्लिट
हैंडल प्रकारहाइड्रोफॉर्म्ड ट्यूबलर स्ट्रीट फाइटर हैंडलबार

अधिक जानकारी के लिए, अपने निकटतम बजाज ऑटो डीलर से संपर्क करें या उनकी आधिकारिक वेबसाइट – www.bajajauto.com पर जाएं।

इन्हे भी पढ़े – टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कीमत बस 10 लाख?, इसी महीने होगी लॉन्च । जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन – VehicleJankari.Com

Bajaj Pulsar NS400Z Engine –

Pulsar NS400Z के इंजन की बात करे तो इसमें Pulsar का अभी तक का सबसे पावरफुल इंजन 373.27 सीसी का दिया गया है । जो की इसे एक बहुत पावरफुल बाइक बनाता है । इंजन के टॉर्क की बात करे तो इसका इंजन 6500 rpm पर 35 Nm का अधिकतम टॉर्क बनाता है । जो इसे एक स्पोर्ट बाइक वाली गति प्रदान करता है । इसके फ्यूल टैंक की कैपिसिटी की बात करे तो इसमें एक 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है ।

Bajaj Pulsar NS400Z Engine
Bajaj Pulsar NS400Z Engine

Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत क्या है?

इसकी कीमत 1.85 लाख रूपये (एक्स शोरूम कीमत) रखी गई है ।

Bajaj Pulsar NS400Z की माइलेज क्या है?

35 किलोमीटर पर लीटर

Bajaj Pulsar NS400Z कब लॉन्च होगी?

3 मई 2024 से ये बाइक आपके करीबी बजाज शोरूम पर अवेलेबल है ।

Bajaj Pulsar NS400Z का इंजन कितने CC का है?

इसका इंजन 373.27 सीसी का दिया गया है ।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
3 Comments