बजाज पल्सर एन 160 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

Pradeep Sharma
6 Min Read
Bajaj Pulsar N160 (बजाज पल्सर एन 160)

बजाज पल्सर एन 160 – क्या आप भी Bajaj Pulsar N160 खरीदने के बारे में सोच रहे है , क्या आप भी जानना चाहते है बजाज पल्सर एन 160 की विशेषताओं के बारे में, जैसे पल्सर एन 160 की कीमत क्या है, ये किन – किन कलर ऑप्शन में उपल्ब्ध है? इसके फिचर्स क्या – क्या है? इसका इंजन कितने सीसी का है? या इसका माइलेज कितना है? तो आपके इन सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉग में है। इस ब्लॉग में हम बजाज पल्सर N 160 की हर चीज के बारे में डिटेल में बताएंगे।

कीमत

दिल्ली में पल्सर N 160 बाइक के बेस मॉडल (Dual Channel ABS) की एक्स शोरूम कीमत 1.33 लाख रुपये है। वही इसके टॉप मॉडल (Dual Channel ABS with USD) की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रूपये है। बजाज पल्सर N 160 के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 1.56 लाख रुपये है। वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.67 लाख रूपये है।

वेरिएंट

भारतीय बाजार में बजाज पल्सर N 160 के 2 वेरिएंट उपलब्ध है।
1. Pulsar N160 Dual Channel ABS
2. Pulsar N160 Dual Channel ABS with USD

इन्हे भी पढ़े – Royal Enfield Guerrilla 450: हुई लांच, कीमत और माइलेज ने मचाया भौकाल

कलर

बजाज पल्सर N 160 बाइक 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है।
1.कैरेबियन ब्लू (Caribbean Blue)
2. ग्लॉसी रेसिंग रेड (Glossy Racing Red)
3.ब्रुकलिन ब्लैक( Brooklyn Black)
4.ब्रुकलिन ब्लैक (Brooklyn Black)
5.पोलर स्काई ब्लू (Polar Sky Blue)
6.पर्ल मेटैलिक व्हाइट (Pearl Metallic White)

Bajaj Pulsar N160 Dual Channel ABS with USD
Bajaj Pulsar N160 Dual Channel ABS with USD

फीचर्स

बजाज पल्सर N 160 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल नोटिफिकेशन, गियर इंडिकेटर, बजाज राइड कनेक्ट ऐप, एबीएस मोड (ABS Modes ), टर्न बाय टर्न नेविगेशन, यूएसबी पोर्ट (मोबाइल चार्जिंग) जैसे काफी फिचर्स दिए गए है। जिनको हमने नीचे तालिका (टेबल) के माध्यम से नीचे समझाया है तो आइए उन्हें भी जानते है।

FeatureAvailable
Bold DesignYes
LED HeadlampYes
Digital Instrument ConsoleYes
Single Channel ABSYes
Split SeatYes
LED Tail LampYes
Nitrox MonoshockYes
Aggressive Tank DesignYes
High Ground ClearanceYes
Ergonomic Riding PositionYes
Smartphone ConnectivityYes
Bold Alloy WheelsYes
Fuel EfficiencyYes
Convenient Fuel TankYes
Comfortable RideYes
Bajaj Pulser N160 Features

इंजन

बजाज पल्सर एन 160 न्यू में 164.82 सीसी का ऑयल कूलिंग वाला 4 स्ट्रोक 2 वाल्व वाला सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। यह 8750 rpm पर 15.7 bhp की शानदार पावर देता है और 6750 rpm पर 14.65 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिससे इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने में बस 10 सैकंड का ही समय लगता है।

माइलेज (एवरेज)

अलग अलग कंडीशन में बजाज पल्सर एन 160 न्यू मॉडल आपको अलग अलग माइलेज प्रदान करती है । जैसे की शहरी इलाके में आम तौर पर यह लगभग 42-45 kmpl का माइलेज देती हैं। वही हाईवे पर माइलेज लगभग 44-50 kmpl है।
ARAI के अनुसार बजाज पल्सर N 160 का माइलेज लगभग 51 किलोमीटर प्रतिलीटर है। बजाज पल्सर एन 160 की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

डाइमेंशन, वेट और फ्यूल टैंक कैपेसिटी

बजाज पल्सर N 160 की लंबाई 2017 mm, चौड़ाई 804 mm और ऊंचाई 1060 mm है। बजाज पल्सर N 160 मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1372 mm का है। और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 176 mm है। डुअल-चैनल ABS वाली बजाज पल्सर N160 का वजन 152 किलोग्राम है। डुअल-चैनल ABS (USD फ्रंट फोर्क्स सहित) वाली बजाज पल्सर N160 का वजन 154 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी (ईंधन टैंक क्षमता) 14 लीटर है।

इन्हे भी पढ़े – टीवीएस राइडर 125 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन और माइलेज (एवरेज)

टायर और ब्रेक

एन 160 में दोनो टायर ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इसके फ्रंट टायर की साइज 100/80 –R17 है। वही इसके रियर टायर की साइज 130/70 –R17 है। इसके ब्रेक्स की बात करे तो इसके फ्रंट में 300 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। और इसके रियर में 230 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया हैं।

बजाज पल्सर N 160 के मुकाबले की बाइक्स

बजाज पल्सर N 160 का मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 160R 4V, TVS अपाचे RTR 160 4V, यामाहा FZ-S Fi V3 , सुजुकी जिक्सर, वेस्पा VXL 125, ओला S1 प्रो, बजाज पल्सर NS160, TVS अपाचे RTR 160 से है।

Bajaj Pulsar N160 Dual Channel ABS
Bajaj Pulsar N160 Dual Channel ABS

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने बजाज पल्सर एन 160 की कीमत, वेरिएंट, कलर, फीचर्स, माइलेज और डाइमेंशन आदि के बारे में बताया है। अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो आप हमें Vehiclejankari.com पर क्लिक करके फॉलो कर सकते है। ताकि आगे भी ऐसे ही नई बाइक्स और कारो की जानकारी मिलती रहे।

Source – bajajauto.com

Frequently Asked Questions

बजाज पल्सर एन 160 की कीमत कितनी है?

दिल्ली में पल्सर N 160 बाइक के बेस मॉडल (Dual Channel ABS) की एक्स शोरूम कीमत 1.33 लाख रुपये है। वही इसके टॉप मॉडल(Dual Channel ABS with USD) की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रूपये है।

2024 में N160 का माइलेज कितना है?

42 – 45 किलोमीटर प्रति घंटा ।

N160 की टॉप स्पीड कितनी है?

N160 की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *