टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन और माइलेज

Pradeep Sharma
7 Min Read
TVS Raider SmartXonnect (टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट)

टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट – क्या आप भी TVS Raider SmartXonnect खरीदने का सोच रहे है? या राइडर एसएक्स के बारे में जानना चाहते है। जैसे – इसकी कीमत क्या है? ये किन – किन कलर ऑप्शन के साथ उपल्ब्ध है? इसके फीचर्स क्या – क्या है? इसका इंजन कितने सीसी का है? या इसका माइलेज कितना है? तो आपके सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉग में है। इस ब्लॉग में हम टीवीएस राइडर 125 एसएस के बारे में हर एक छोटी – बड़ी चीज डिटेल्स में बताएंगे।

कीमत

दिल्ली में टीवीएस राइडर 125 स्मार्ट कनेक्ट की एक्स शोरूम कीमत 103,830 रूपये है । वही दिल्ली में टीवीएस राइडर 125 स्मार्ट कनेक्ट की ऑन रोड कीमत 121,103 रूपये है। टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट की कीमत भारत के अलग – अलग शहर में अलग – अलग है तो हमने भारत के कुछ बड़े शहरों में इसकी कीमत क्या है उसे नीचे तालिका (टेबल) के माध्यम से बताया है। तो आइए जानते है।

कृपया ध्यान दें कि कीमतें स्थानीय कर, बीमा, और अन्य शुल्क के आधार पर अलग – अलग हो सकती हैं।

शहरअनुमानित ऑन-रोड कीमत (INR)
मुंबई₹1,30,000 – ₹1,40,000
दिल्ली₹1,20,000 – ₹1,30,000
बेंगलुरु₹1,25,000 – ₹1,35,000
कोलकाता₹1,20,000 – ₹1,30,000
चेन्नई₹1,25,000 – ₹1,35,000
हैदराबाद₹1,25,000 – ₹1,35,000
अहमदाबाद₹1,20,000 – ₹1,30,000
पुणे₹1,25,000 – ₹1,35,000
जयपुर₹1,20,000 – ₹1,30,000
सूरत₹1,20,000 – ₹1,30,000
TVS Raider SmartXonnect on Road Price in India
TVS Raider SmartXonnect; Digital Meter
TVS Raider SmartXonnect; Digital Meter

वेरिएंट

टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट के अलावा भी राइडर 125 BS6 के 3 वेरिएंट और भी है।
1. Super Squad Edition (SSE)
2. Split Seat
3. Single Seat

कलर

टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट बाइक 3 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपल्ब्ध है।
1. फिरी येलो (Fiery Yellow)
2. फोर्जा ब्लू। (Forza Blue)
3. विकेट ब्लैक (Wicket Black)

इन्हे भी पढ़े – बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price) प्राइस, लांच डेट, माइलेज, इमेज

फीचर्स

न्यू टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, वाइस असिस्टेंट, एंबिएंट सेंसर, वेदर अपडेट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन कटॉफ और लास्ट पार्क लोकेशन जैसे कई फीचर्स दिए गए है। जिसकी नीचे तालिका (टेबल) दी गई है। तो आइए उन्हे भी जानते है।

FeatureDetails
Instrument ConsoleDigital
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional Features
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
USB Charging PortYes
Music ControlYes
TVS SmartXonnectYes
Voice AssistYes
Ride ReportYes
ETFi TechnologyYes
intelliGOYes
Ambient SensorYes
Human Machine Interface OperationYes
Weather UpdatesYes
Sports UpdatesYes
Side Stand Indication and Engine Cut OffYes
Helmet Attention IndicationYes
Last Park LocationYes
Ambient Sensor Auto BrightnessYes
Seat TypeSplit
ClockYes
Passenger FootrestYes
Underseat StorageYes
TVS Raider SmartXonnect Features

इंजन

राइडर स्मार्ट कनेक्ट में 124.8 सीसी का एयर एंड ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर SI इंजन दिया गया है। जो 7500 आरपीएम पर 8.37kW की अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। जिससे इस बाइक को 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने में बस 5.9 सैकंड का ही समय लगता है। इस बाइक में 5 गैर दिए गए है।

इन्हे भी पढ़े – होंडा शाइन 125 कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन और माइलेज

माइलेज

टीवीएस राइडर BS6 स्मार्ट कनेक्ट का सिटी माइलेज 71.94 किलोमीटर प्रति लीटर है। वही इसका हाईवे माइलेज 65.44 किलोमीटर प्रति लीटर है।

डाइमेंशन

125 सीसी टीवीएस एसएक्स की लंबाई 2070 mm, चौड़ाई 785 mm और ऊंचाई 1028 mm है। वही इसका व्हीलबेस 1326 mm का है। राइडर sx की ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm और इसका वेट (भार) 123 किलोग्राम है।

टायर, ब्रेक और सस्पेंशन

न्यू राइडर स्मार्ट कनेक्ट में दोनो टायर ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इसके फ्रंट टायर की साइज 80/100 – 17 है। और इसके रियर टायर की साइज 100/90 – 17 है। इस बाइक के ब्रेक की बात करे तो इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क और 130 mm ड्रम ब्रेक के विकल्प उपलब्ध है। और इसके रियर में 130 mm का सिंक्रो SBT ब्रेक दिया गया है। राइडर 125 स्मार्ट कनेक्ट के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। और इसके रियर में मोनो शोक 5 स्टेप एडजस्टेबल गैस चार्जेड सस्पेंशन दिए गए है।

TVS Raider SmartXonnect: Tyre
TVS Raider SmartXonnect: Tyre

इलेक्ट्रिकल्स

बैटरी

राइडर स्मार्ट कनेक्ट में 12V 4Ah की मेंटेनेंस फ्री (MF) बैटरी दी गई है।

हेड और टेल लैंप

राइडर 125 एसएक्स के हेड और टेल लैंप दोनो में ही एलईडी लाइट दी गई है।

TVS Raider SmartXonnect: Headlamp
TVS Raider SmartXonnect: Headlamp

TVS Raider SmartXonnect के मुकाबले की बाइक

राइडर स्मार्ट कनेक्ट 125 सीसी का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, हिरो एक्स्ट्रीम 125 आर, बजाज पल्सर एनएस और होंडा एसपी 125 से है।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग में हमने TVS Raider SX की कीमत, वेरिएंट, कलर ऑप्शन, फीचर्स, इंजन और माइलेज आदि के बारे में बताया है। अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो आप Vehichlejankari.com पर क्लिक करके हमें फॉलो कर सकते है।

Frequently Asked Questions

टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट की कीमत क्या है?

दिल्ली में टीवीएस राइडर 125 स्मार्ट कनेक्ट की एक्स शोरूम कीमत 103,830 रूपये है । वही दिल्ली में टीवीएस राइडर 125 स्मार्ट कनेक्ट की ऑन रोड कीमत 121,103 रूपये है।

टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट कितने कलर में उपलब्ध है?

टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट बाइक 3 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपल्ब्ध है।
1. फिरी येलो (Fiery Yellow)
2. फोर्जा ब्लू। (Forza Blue)
3. विकेट ब्लैक (Wicket Black)

टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट का इंजन कितने सीसी का है?

124.8 सीसी

टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट का माइलेज कितना है?

टीवीएस राइडर स्मार्ट कनेक्ट का सिटी माइलेज 71.94 किलोमीटर प्रति लीटर है। वही इसका हाईवे माइलेज 65.44 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Sorcce – tvsmotor.com, bikedekho.com

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *