Xtreme 125R
Hero Moto Corp भारत की सबसे ज़्यादा टू व्हीकल बेचने वाली कंपनी है । हीरो ने टू व्हीकल बाजार में अपनी पकड़ को और मज़बूत करने के लिए अपनी एक और नयी बाइक Hero Xtreme 125R को लांच किया है, जो अपने धमाकेदार फ्यूचर्स और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए बड़ी पसंद की जा रही है । तो आइये जानते है इसके वो क्या कि फ्यूचर्स जो इसको इतना खास बनाते है ।
Xtreme 125R फ्यूचर्स और स्पेसिफिकेशन –
Hero Xtreme 125R के फ्यूचर्स की बात करे तो इसमें इसके आगे और पीछे वाले दोनों टायर को ट्यूबलेस दिया है इसके साथ ही इसके फ्रंट और रिअर ब्रेक में IBS Technology दी गई है जिससे इस बाइक को कंट्रोल करने में बहुत मदद मिलती है ऐसे ही इसके और भी कई अच्छे फ्यूचर्स और स्पेसिफिकेशन्स है जो निचे टेबल में दिए गए है ।
स्पेसिफिकेशन | फीचर |
---|---|
माइलेज (Overall) | 66 kmpl |
विस्थापन | 124.7 cc |
इंजन के प्रकार | Air Cooled 4 Stroke |
अधिकतम शक्ति | 11.55 PS @ 8250 rpm |
अधिकतम टोर्क | 10.5 Nm @ 6000 rpm |
आगे के ब्रेक | डिस्क |
पीछे वाले ब्रेक | ड्रम |
ईंधन क्षमता | 10 L |
बॉडी टाइप | Sports Bikes |
फीचर | |
ए बी एस | सिंगल चैनल |
रफ़्तार मीटर | डिजिटल |
ओडोमीटर | डिजिटल |
सफर की दूरी मापने वाला यंत्र | डिजिटल |
टैकोमीटर | डिजिटल |
Xtreme 125R इंजन स्पेसिफिकेशन –
इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें i3S टेक्नोलॉजी वाला 124.7 CC का Air Cooled 4 Stroke इंजन दिया गया है । जो इसको 10.5 Nm @ 6000 rpm तक का अत्यधिक टॉर्क प्रदान करता है, और इसके साथ इसमें 10 लीटर का फ्यूल टेंक भी दिया गया है ।
इन्हे भी पढ़े – Porsche 911 Hybrid Car Price in India 2024
Hero Xtreme 125R का वजन –
इस बाइक के भार की बात करे तो इस बाइक का भार 136 Kg ही है । जो एक साधारण बाइक के भार के बराबर ही है और इसमें एक 10 L की केपिसिटी का एक फ्यूल टेंक भी दिया गया है जो इस बाइक के लुक को और बढ़ाता है ।
Similar Bikes
How to Book Xtreme 125R?
आप अपने नजदीकी हीरो के शोरूम पर जा कर इसे बुक करवा सकते हो
When Hero Xtreme 125R available in showroom?
20 फरवरी 2024
Hero Xtreme 125r top speed km/h?
100 से 110 Km/h