पल्सर 125 न्यू मॉडल – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन और माइलेज

Pradeep Sharma
7 Min Read
ये इमेज बजाज पल्सर 125 बाइक की है।

पल्सर 125 न्यू मॉडल – क्या आप भी Pulsar 125 New Model बाइक लेने का सोच रहे है? या आप भी बजाज पल्सर 125 BS6 बाइक के बारे में जानना चाहते है? जैसे – पल्सर 125 सीसी की प्राइस क्या है? इसका माइलेज क्या है? इसका इंजन कितने सीसी का है? इसका एवरेज कितना है? तो आप एक दम सही जगह आए है। आपके इन सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉग में है। इस ब्लॉग में हम नई बजाज पल्सर 125 से जुड़ी हर बड़ी छोटी चीजे जानेंगे।

कीमत

दिल्ली में पल्सर 125 सीसी की कीमत 90,771 रूपये एक्स शोरूम प्राइस से शुरू है। नई बजाज पल्सर बाइक की कीमत भारत में अलग – अलग जगह और शोरुम के हिसाब से अलग अलग है। तो हमने नीचे Bajaj Pulsar 125 Bike की ऑन रोड़ कीमत भारत के कुछ बड़े शहरो में कितनी है उसकी टेबल निचे दी है तो आइए जानते है की किस शहर में पल्सर 125 की कीमत क्या है।

यहाँ डेटा को हिंदी में तालिका के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

शहरन्यूनतम ऑन रोड़ कीमत (रुपये)अधिकतम ऑन रोड़ कीमत (रुपये)
बैंगलोर1,01,0001,17,000
मुंबई97,8921,12,000
पुणे1,01,0001,11,000
हैदराबाद99,6301,13,000
चेन्नई99,9821,14,000
अहमदाबाद93,7661,08,000
लखनऊ94,6411,15,000
पटना94,0631,09,000
चंडीगढ़95,1851,08,000
कोलकाता95,0191,10,000
Pulsar 125 Price in India
Pulsar 125 New Model
Pulsar 125 New Model

भारतीय बाजार में नई पल्सर बाइक 125 के 3 वेरिएंट उपलब्ध है।
1. Bajaj Pulsar 125 Neon Single Seat
2. Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Single Seat
3. Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Split Seat

कलर

पल्सर 125 cc न्यू मॉडल बाजार ने 5 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
1. Black Silvar
2. Red
3. Red & Black
4. Pewter Gray
5. Blue

फीचर्स

बजाज पल्सर 125 में एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शोक अब्जर्बर्स, एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम, स्प्लिट सीट और स्प्लिट ग्रेब रेल्स जैसे कई फिचर्स से लैस है। जिसकी टेबल हमने नीचे दी है। तो आइए जानते है इसे सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को।

FeatureDeatils
Instrument ConsoleAnalogue and Digital
SpeedometerDigital
TachometerAnalogue
TripmeterDigital
OdometerDigital
Seat TypeSingle
ClockYes
Passenger FootrestYes
Braking TypeCombi Brake System
Fuel GaugeDigital
Pass SwitchYes
Bajaj Pulsar 125 Features

अधिक जानकारी के लिए आप बजाज डीलर से बात कर सकते है या इनकी ऑफिशियल वेबसाइट – www.bajajauto.com पर विजिट कर सकते है ।

Pulsar 125
Bike : पल्सर 125 न्यू मॉडल

इंजन

पल्सर मोटरसाइकिल में 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक 2 वाल्व वाला BS6 ड्रेस Engine दिया गया है। जो 8500 आरपीएम पर 8.68 kW (11.8 PS) का अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 10.8 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। जिससे इस बाइक को 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड तक जाने में बस 3.28 सैकंड और 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड तक जाने में बस 25.85 सैकंड का टाइम लगता है। बजाज पल्सर 125 की टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

माइलेज (एवरेज)

Bajaj Pulsar 125 का सिटी माइलेज 51.46 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे माइलेज 57 किलोमीटर प्रति लीटर है। साथ ही इस बाइक में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Bajaj Pulsar 125 Balck an  Silver
Pulsar 125 New Model

टायर और ब्रेक

पल्सर 125 सीसी के फ्रंट और रियर दोनो टायर ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इसके फ्रंट टायर की साइज 80/100 × 17 है। और इसके रियर टायर की साइज 100/90 × 17 है। वही इस बाइक के ब्रेक की बात करे तो इस बाइक के फ्रंट में 240 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वही इस बाइक के रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन

Pulsar 125 की स्प्लिट सीट की लंबाई 2042 mm और पल्सर 125 सिंगल सीट की लंबाई 2055 mm, ऊंचाई 1060 mm और चौड़ाई 755 mm है।वही इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और व्हीलबेस 1320 mm है। पल्सर 125 Split Seat का वेट 142 किलोग्राम और Single Seat का वेट 140 किलोग्राम है।

इलेक्ट्रिकल्स

बैटरी

पल्सर 125 सीसी मोटरसाइकिल में डीसी 12 V, 4Ah की बैटरी दी गई है।

हैडलैंप

125 सीसी पल्सर के हैडलैंप में 35/35W के Low और High Beam बल्ब दिए गए है।

Pulsar 125cc Bike के फायदे और नुकसान

पल्सर 125 सीसी को क्या चीजे अच्छी बनाती है, और किन चीजों में सुधार की आवश्यकता है इस हिसाब से हमने नीचे एक टेबल बनाई है। आइए इसे भी देखते है।

क्या अच्छा हैक्या अच्छा नहीं है
– पुराने पल्सर डिज़ाइन को बनाए रखता है– NS125 ₹10,000 महंगा है, और बेहतर है
– 125cc इंजन अच्छा प्रदर्शन और अच्छी माइलेज देता है– फीचर्स कम हैं
– निऑन या कार्बन-फाइबर स्टिकर इसे खास बनाते हैं
Pros and Cons of Pulsar 125
New Bajaj Pulsar 125  Blue
Pulsar 125 New Model

मुकाबला

पल्सर 125cc बाइक का मुकाबला टीवीएस राइडर और बजाज पल्सर एनएस 125 से है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने Bajaj Pulsar 125 की कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, मायलेज, डाइमेंशन और इसके टायर, ब्रेक, बैटरी आदि के बारे में बताया है। तो अगर आप भी एक 1 से 1.5 लाख रुपए तक अपने लिए एक अच्छी और पावरफुल बाइक देख रहे है। तो बजाज पल्सर 125 बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो और हमारा काम पसंद आया हो तो Vehiclejankari.com को अभी फॉलो करे।

Frequently Asked Questions

बिहार में पल्सर 125 सीसी की कीमत कितनी है?

पटना बिहार में पल्सर 125 सीसी बाइक की ऑन रोड़ कीमत 98,470 रूपये है।

पल्सर 125cc 1 लीटर में कितना किलोमीटर चलती है?

बजाज पल्सर 125 का रियल माइलेज 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर है।

पल्सर 125 सीसी की टॉप स्पीड कितनी है?

पल्सर 125 सीसी की टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Source – bajajauto.com

Official Video

Similar Bikes

Honda SP 125
Honda SP 125
Honda Shine 125
Honda Shine 125
Hero Splendor Plus Xtec
Hero Splendor Plus Xtec

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
3 Comments