Toyota Urban Cruiser Taisor on Road Price in India 2024

Pradeep Sharma
6 Min Read
Toyota Urban Cruiser Taisor on Road Price in India 2024

Toyota Urban Cruiser Taisor on Road Price in India 2024 –

जापानी कंपनी टोयोटा ने अपनी भारतीय सहायक कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ मिल कर अपनी नई कार टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर (Toyota Urban Cruiser Taisor) को लॉन्च कर दिया है । बात करे इसकी लॉन्च डेट की तो ये 3 अप्रैल 2024 से आपके नजदीकी टोयोटा शोरूम में अवेलेबल है । टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की भारत में एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस 7.74 लाख से लगाकर 13.04 लाख रूपये तक है । टोयोटा की ये कार टोटल 12 वैरिएंट के साथ बाजार में अवेलेबल है । जिसकी टेबल हमने नीचे प्राइस के साथ दे दी है, तो आइए देखते है, कौन – कौन से है वो वैरिएंट।

वेरिएंटशोरूम प्राइस (लाख रुपयों में)
अर्बन क्रूज़र टाइज़र e 1.2 पेट्रोल एमटी7.74
अर्बन क्रूज़र टाइज़र एस 1.2 पेट्रोल एमटी8.60
अर्बन क्रूज़र टाइज़र E 1.2 सीएनजी एमटी8.72
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S प्लस 1.2 पेट्रोल एमटी8.99
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S 1.2 पेट्रोल एएमटी9.13
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S प्लस 1.2 पेट्रोल एएमटी9.53
अर्बन क्रूज़र टाइज़र G 1.0 पेट्रोल एमटी10.56
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एमटी11.48
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एमटी ड्युअल टोन11.64
अर्बन क्रूज़र टाइज़र G 1.0 पेट्रोल एटी11.96
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एटी12.88
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल और ड्युअल टोन13.04

यह तालिका अर्बन क्रूज़र के विभिन्न वेरिएंट्स और उनकी शोरूम प्राइस को दिखाता है। अधिक जानकारी के लिए, अपने निकटतम टोयोटा ऑटो डीलर से संपर्क करें या उनकी आधिकारिक वेबसाइट – www.toyotabharat.com पर जाएं।

Toyota Urban Cruiser Taisor
Toyota Urban Cruiser Taisor

इन्हे भी पढ़े – Skoda Kushaq ONYX on Road Price in India : 2024 मे खतरनाक फिचर्स के साथ हुई लॉन्च, जाने क्यूं है इतनी खास?

Toyota Urban Cruiser Taisor Colours –

बात करे टोयोटा की इस कार के कलर की तो ये कार 8 अलग अलग कलर में उपलब्ध है । जो की इस प्रकार है, लुसेंट ऑरेंज, स्पोर्टिन रेड, कैफे व्हाइट, इंटीकिंग सिल्वर, गेमिंग ग्रे, स्पोर्टीन रेड और मिडनाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक ।

Toyota Urban Cruiser Taisor Features and Specifications –

टोयोटा ने इसमें काफी नए और एडवांस फिचर्स दिए है जैसे – इसमें स्मार्टवॉच, वायरलैस मोबाइल चार्जिंग सिस्टम, एप्पल कार प्ले और 360 डिग्री व्यू कैमरा भी देखने को मिलता है । बात करे इस इसके सेफेटी फिचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग्स भी देखने को मिलते है । जो इसकी सेफ्टी को और भी बड़ा देते है । ऐसे ही इसमें और भी काफी चीजे देखने को मिलती है । जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है, तो आइए भी देखते है ।

पैरामीटरविशिष्टता
ARAI माइलेज20 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl)
ईंधन प्रकारपेट्रोल
इंजन विस्तार998 सीसी
सिलेंडरों की संख्या3
अधिकतम शक्ति98.69 बीएचपी @ 5500 रिवॉल्यूशन प्रति मिनट
अधिकतम टॉर्क147.6 एनएम @ 2000-4500 रिवॉल्यूशन प्रति मिनट
सीटिंग क्षमता5
गियरबॉक्स प्रकारस्वचालित
बूट स्पेस308 लीटर
ईंधन टैंक क्षमता37 लीटर
बॉडी प्रकारएसयूवी

इन्हे भी पढ़े – Hero Splendor Plus Xtec 2.0 on Road Price पावर फूल फीचर्स से है लैस हौंडा की ये बाइक

Toyota Urban Cruiser Taisor Engine Specs –

टोयोटा की इस एसयूवी में 998 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है । जो 5500 आरपीएम पर 98.69 की अधिकतम ताकत और 2000 से 4500 आरपीएम पर 147.6 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है । जिससे इस को 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीट पकड़ने में महज 5.3 सैकंड का समय लगता है । बात करे इसके ईंधन टैंक क्षमता की तो इसमें 37 लीटर का टैंक दिया हुआ है । Toyota Urban Cruiser Taisor के माइलेज की बात करे तो ये 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है ।

Toyota Urban Cruiser Taisor Engine Specs
Toyota Urban Cruiser Taisor Engine

Toyota Urban Cruiser Taisor का इंजन और माइलेज क्या है?

इसमें 998 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है, और ये 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है ।

Toyota Urban Cruiser Taisor के विभिन्न वेरिएंट्स क्या हैं?

वेरिएंट
अर्बन क्रूज़र टाइज़र e 1.2 पेट्रोल एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र एस 1.2 पेट्रोल एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र E 1.2 सीएनजी एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S प्लस 1.2 पेट्रोल एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S 1.2 पेट्रोल एएमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S प्लस 1.2 पेट्रोल एएमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र G 1.0 पेट्रोल एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एमटी ड्युअल टोन
अर्बन क्रूज़र टाइज़र G 1.0 पेट्रोल एटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल और ड्युअल टोन
यह तालिका अर्बन क्रूज़र के विभिन्न वेरिएंट्स को दिखाता है।

Toyota Urban Cruiser Taisor में कौन-कौन से फीचर्स हैं?

इसमें स्मार्टवॉच, वायरलैस मोबाइल चार्जिंग सिस्टम, एप्पल कार प्ले और 360 डिग्री व्यू कैमरा भी देखने को मिलता है । बात करे इस इसके सेफेटी फिचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग्स भी देखने को मिलते है ।

Toyota Urban Cruiser Taisor Official Video –

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *