Hero Splendor Plus Xtec 2.0 on Road Price

Pradeep Sharma
4 Min Read

Hero Splendor Plus Xtec 2.0 on Road Price – 1994 में शुरू हुई Hero MotoCrop 2024 में अपनी 30 वी सालगिरह मना रहा है। इसके साथ ही उसने अपनी सब से ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor को एक नए रूप में मार्केट में उतारा है । जिसका नाम Hero Splendor Plus Xtec 2.0 रखा गया है । इस बाइक में तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। जो इसके लुक को और मनमोहित बनाता है । ये बाइक मेट ग्रे, ग्लास ब्लैक और ग्लास रेड कलर में उपलब्ध है । और इसके प्राइस की बात करे तो इसकी प्राइस 82,900 रूपए एक्स शोरूम प्राइस बताई जा रही है । तो आइए जानते है इसमें और क्या क्या है नया जो इसे सब से अलग बाइक बनाता है ।

Hero Splendor Plus Xtec 2.0 on Road Price

इन्हे भी पढ़े – 125cc Bike Hero Xtreme 125R Price

Hero Splendor P Xtec 2.0 Features and Specifications –

इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ – साथ रियल टाइम माइलेज इंडीगेटर भी दिया गया है । जिससे आप बाइक का रियल टाइम माइलेज भी देख सकते है । इसके साथ ही इसमें कॉल, SMS और बैटरी अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है । साथ ही इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए एक USB Charger भी दिया गया है । ऐसे ही इसमें और भी कई नये फ्यूचर्स दिए गए है । जो नीचे टेबल में दिए गए है ।

Sure, here’s the information presented in a table format:

SpecificationDetails
Engine97cc
Mileage73 – 95.8 kmpl
Max Power8.02 PS @ 8000 rpm
Fuel Capacity9.8 Liters
Number of Gears4-speed Constant Mesh
Tyre TypeTubeless
Kerb Weight112 Kg
Max Torque8.05 Nm @ 6000 rpm

Hero Splendor P Xtec 2.0 Engine –

Hero Splendor P Xtec 2.0 Engine

इसके इंजन की बात करे तो इसमें 100 CC का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक,सिंगल सिलेंडर,ओएचसी इंजन दिया गया है, जो 8000 rpm @ 7.9 bhp और 6000 rpm पर 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है l इसके साथ ही इसमें हीरो की i3s टेक्नोलॉजी भी दी गई है । और एक 9.8 लीटर की क्षमता का ईंधन टैंक भी दिया गया है । और बात करे इसके माइलेज की तो कंपनी इसका माइलेज 73 Kmpl बताया जा रहा है । जो भी काफी अच्छा माइलेज कहा जा सकता है l

इन्हे भी पढ़े – Porsche 911 Hybrid Car Price in India 2024

Hero Splendor Plus Xtec 2.0 Launch Date in India –

बात करे Hero Xtec 2.0 कि लॉन्च होने की तारीख की तो यह बाइक लॉन्च हो चुकी है । आपको यह बाइक आपके नजदीकी किसी भी Hero के शोरूम में मिल जायेगी आप वाहा से इसे खरीद सकते है ।

और अधिक जानकारी के लिए यहाँ विजिट करे – Hero Splendor Plus Xtec 2.0

स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2024 का प्राइस कितना है?

स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2024 की स्टार्टिंग प्राइस 79,900 रुपये है

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *