रॉयल एनफील्ड हंटर 350 – प्राइस, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

Pradeep Sharma
8 Min Read
Royal Enfield Hunter 350 (रॉयल एनफील्ड हंटर 350)

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 – क्या आप भी Royal Enfield Hunter 350 लेने का सोच रहे है? या जानना चाहते है की रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की प्राइस क्या है? ये किन – किन कलर ऑप्शन के साथ आती है? या इसके फीचर्स क्या क्या है? और ये माइलेज कितना देती है? तो आपके सारे सवालों का जवाब इस ब्लॉग में है। इस ब्लॉग में Hunter 350 की हर छोटी – बड़ी जानकारी को डिटेल में बताएंगे।

प्राइस

चेन्नई में एनफील्ड हंटर 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रूपये से शुरू है। वही इसकी ऑन रोड प्राइस 1.79 लाख रूपये से शुरू हैं। और इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 2.07 लाख रूपये है।

वेरिएंट

350 रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट में उपलब्ध है।
1. रेट्रो फैक्ट्री (Retro Factory)
2. मेट्रो डैपर (Metro Dapper)
3. मेट्रो रिबेल (Metro Rebel)

कलर्स

बुलेट रॉयल एनफील्ड हंटर 350 8 कलर ऑप्शन के साथ आती है।
1. फैक्ट्री ब्लैक (Factory Black)
2. डैपर ऑरेंज (Dapper Orange)
3. डैपर ग्रीन (Dapper Green)
4. डैपर व्हाइट (Dapper White)
5. डैपर ग्रे (Dapper Grey)
6. रिबेल ब्लैक (Rebel Black)
7. रिबेल ब्लू (Rebel Blue)
8. रिबेल रेड (Rebel Red)

Images of Royal Enfield Hunter 350
Hunter 350 Rebel Red Colour

फीचर्स

हंटर 350 में रेट्रो स्टाइल डिजिटल एलईडी स्क्रीन स्पीडोमीटर, एनालॉग स्विच क्यूब्स, यूएसबी पोर्ट, ड्यूल चैनल ABS, एलॉय व्हील विथ ट्यूब लेस टायर जैसे काफी फीचर्स दिए गए है। जिन्हे हमने नीचे तालिका (टेबल) के माध्यम से समझाया है। तो आइए उन्हे भी जानते है।

FeatureAvailable
Touch Screen DisplayNo
Instrument ConsoleSemi-Digital
OdometerDigital
SpeedometerAnalogue
Fuel GaugeDigital
Digital Fuel GaugeYes
Hazard Warning IndicatorYes
Average SpeedNo
OTA UpdatesNot Available
Call/SMS AlertsNo
Geo FencingNo
Distance to EmptyNo
TachometerDigital
Stand AlarmYes
No. of Tripmeters2
Tripmeter TypeDigital
Gear IndicatorYes
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorYes
Low Battery IndicatorYes
ClockYes
Service Reminder IndicatorYes
Battery12 V – 8 Ah VRLA
Front Storage BoxNo
Under Seat Storage (Litres)No
Mobile Phone ConnectivityOptional
DRLs (Daytime Running Lights)No
AHO (Automatic Headlight On)Yes
Shift LightYes
Headlight TypeHalogen Bulb
Brake/Tail LightHalogen Bulb
Turn SignalHalogen Bulb
Pass LightYes
GPS & NavigationOptional
USB Charging PortYes
Riding Modes SwitchNo
Traction ControlNo
Cruise ControlNot Available
Hazard Warning LightsYes
Start TypeElectric Start
Kill SwitchYes
Stepped SeatNo
Pillion BackrestNo
Pillion Grab RailYes
Pillion SeatYes
Pillion FootrestYes
Front Suspension Preload AdjusterNo
Rear Suspension Preload AdjusterYes
Hunter 350 Features

इंजन

नई रॉयल एनफील्ड हंटर में 349 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर ऑयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक BS6 इंजन दिया गया है। 6100 आरपीएम पर 20.2 एचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिससे इस बाइक को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंचने में लगभग 15 सैकंड का समय लगता है।

माइलेज (एवरेज)

बुलेट हंटर 350 का माइलेज 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।

टायर और ब्रेक

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में दोनो टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। इसके फ्रंट टायर के साइज की बात करे तो इसके फ्रंट टायर की साइज 100/80 – 17 है। वही इसके रियर टायर की साइज 120/80 – 17 है। इसके फ्रंट में ट्वीन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 300 mm फिक्स्ड डिस्क ब्रेक दिया गया है। वही इसके रियर में 153 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक कैपेसिटी और वेट (भार)

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 सीसी की टॉप स्पीड लगभग 114 किलोमीटर प्रतिघंटा है। वही इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी (ईंधन टैंक क्षमता) 13 लीटर व रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2.6 लीटर हैं। और इसका वेट (भार) 177 किलोग्राम है।

Royal Enfield Hunter 350 Dapper White
Royal Enfield Hunter 350 Dapper White

डाइमेंशन

रॉयल हंटर 350 की लंबाई 2055 mm, चौड़ाई 800 mm और ऊंचाई 1055 mm है। हंटर बाइक की सीट हाइट 800 mm है। और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 150 mm है। व बाइक का व्हीलबेस 1370 mm हैं।

इलेक्ट्रिकल्स

बैटरी

रॉयल एनफील्ड हंटर में 8.0 Ah, 12V की मेंटेनेंस फ्री (MF) बैटरी दी गई है।

हैडलैंप और टेल लैंप

रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 में हेड लाइट के लिए 35/35 W हेलोजन बल्ब दिया गया है। वही इसकी टेल लाइट में 4.8/0.5 W की एलईडी लाइट दी गई है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फायदे और नुकसान

न्यू हंटर 350 बाइक में काफी चीजे काफी अच्छी दी गई है। और जिन चीजों को और बेहतर किया जा सकता है। उन्हे हमने नीचे तालिका के माध्यम से बताया है

अच्छी बातें थोड़े सुधार की जरूरत
सीट पर चढ़ना और उतरना आसान है।गाड़ी में GPS नहीं है।
इंजन तेज़ चलता है और अच्छा काम करता है।गाड़ी की सवारी थोड़ी कठोर है।
गाड़ी शहर में चलाना बहुत आसान है।गाड़ी लंबे आदमी के लिए आरामदायक नहीं है।
Pros and Cons of Hunter 350

मुकाबले की बाइक

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 न्यू मॉडल का मुकाबला जावा 42, जावा क्लासिक, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 और येज़्डी रोडस्टर से है।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग में हमने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक की प्राइस, वेरिएंट, कलर ऑप्शन, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन, माइलेज आदि के बारे में डिटेल में बताया है। अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो आप Vehiclejankari.com पर क्लिक करके हमें फॉलो कर सकते हैं। या निचे हमारे व्हाट्स ग्रुप का लिंक दिया गया हैं। वहा से हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है। जिससे आपको आगे भी आने वाले वाहनों की जानकारी ऐसे ही मिलती रहे ।

Source – www.royalenfield.com

Royal Enfield Hunter 350 Rebel Blue
Royal Enfield Hunter 350 Rebel Blue

FAQ’s

हंटर 350 2024 का प्राइस कितना हैं?

चेन्नई में एनफील्ड हंटर 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रूपये से शुरू है। वही इसकी ऑन रोड प्राइस 1.79 लाख रूपये से शुरू हैं। और इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 2.07 लाख रूपये है।

हंटर 350 का माइलेज कितना है?

बुलेट हंटर 350 का माइलेज 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।

हंटर 350 ऑयल कूल्ड है?

जी हां हंटर 350 में एयर ऑयल कूल्ड 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *