आर वन 5 एस बाइक कीमत – Vehicle Jankri

Pradeep Sharma
6 Min Read
Yamaha R15s Kimat

आर वन 5 एस बाइक कीमत

यामाहा आर वन 5 एस बाइक एक स्पोर्ट बाइक है। इसकी बाइक की कीमत 1.39 लाख रुपये से लगाकर 1.60 (एक्स शोरूम) लाख रुपये है। यामाहा R15s में 155 सीसी का एक पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें डबल डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलते है। आज के इस ब्लॉग में हम यामाहा आर वन 5 एस बाइक के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कलर्स और माइलेज के बारे में डिटेल में बात करेंगे।

यामाहा R15s कलर्स (R15s Colours)

यामाहा की R15s में दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते है, रेसिंग ब्लू और मेट ब्लैक । दोनो ही कलर इस बाइक को एक अट्रेक्टिव और प्रीमियम लुक देते है ।

यामाहा R15s की विशेषताएं (Yamaha R15s Features)

R15s Bike Kimat
R15s Bike Kimat

R15s में ऑक्सिलियरी लाइट, फ्यूल कंसंप्शन इंडिकेटर, शिफ्ट टाइमिंग लाइट , ड्यूल हॉर्न और गैर पोजिशन इंडीगेटर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है । जिसकी टेबल हमने नीचे दी है । तो आइए इसके बाकी फीचर्स भी देखते है ।

CategoryFeatureDetails
Display and Instrument ConsoleTouch Screen DisplayNo
Instrument ConsoleDigital
OdometerDigital
SpeedometerDigital
Fuel GaugeYes
Digital Fuel GaugeYes
Hazard Warning IndicatorYes
Average Speed IndicatorNo
OTA UpdatesNot Available
Call/SMS AlertsNo
Geo FencingNo
Distance to Empty IndicatorNo
TachometerDigital
Indicators and AlertsStand AlarmYes
No. of Tripmeters2 (Digital)
Tripmeter TypeDigital
Gear IndicatorYes
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorYes
Low Battery IndicatorNo
ClockYes
Service Reminder IndicatorNo
Electrical and BatteryBattery12V, 4.0Ah
StorageFront Storage BoxNo
Under Seat StorageNo
ConnectivityMobile App ConnectivityNo
LightingDRLs (Daytime Running Lights)Yes
AHO (Automatic Headlight On)Yes
Shift LightYes
Headlight TypeLED
Brake/Tail LightLED
Turn SignalLED
Pass LightYes
Navigation and ChargingGPS & NavigationNo
USB Charging PortOptional
Riding Modes and ControlsRiding Modes SwitchNo
Traction ControlNo
Cruise ControlNot Available
Hazard Warning SwitchNo
Start TypeElectric Start
Kill SwitchYes
Seating and ErgonomicsStepped SeatNo
Pillion BackrestNo
Pillion GrabrailYes
Pillion SeatYes
Pillion FootrestYes
SuspensionFront Suspension Preload AdjusterNo
Rear Suspension Preload AdjusterYes
Yamaha R15s Features List

इन्हे भी पढ़े –Kia Seltos Price in Indore (इंदौर में किआ सेल्टोस की कीमत क्या है?)

यामाहा R15s इंजन (Yamaha R15s Engine)

आर वन 5 एस में 155 सीसी का लिक्विड कुल्ड 4 स्टॉक वाला पावरफएट इंजन दिया गया है। जो 10000 आरपीएम पर 18.6 PS का अधिकतम पावर और 8500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है । जिससे इसको 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड में पहुंचने में bs 10.1 सैकंड का ही समय लगता है ।

यामाहा R15s का माइलेज (Yamaha R15s Mileage)

यामाहा आर वन 5 एस बाइक के माइलेज की बात करे तो ये 42 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है । R15s में एक 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है । इसका फ्यूल टैंक एक बार पूरा भरवाने पर ये बाइक 450 से 470 किलोमीटर तक चल सकती है ।

यामाहा R15s टॉप स्पीड (Yamaha R15s Top Speed)

R15s की टॉप स्पीड 136 किलोमीटर प्रतिघंटा है ।

यामाहा R15s प्राइस इन इंडिया 2024 (Yamaha R15s Price in India 2024)

सारे वाहनों की कीमत एरिया और शोरूम और कलर पर डिपेंड करती है । तो हमने इंडिया को कुछ टॉप शहरों में yamaha R15s की क्या है? उसकी एक टेबल बनाई है जिसमे बताया गया है की किस शहर में यामाहा R15s की कीमत क्या है ।

शहरऑन-रोड कीमत (लाख रुपये)
मुंबईRs. 1.96 लाख
पुणेRs. 1.96 लाख
हैदराबादRs. 1.97 लाख
चेन्नईRs. 2.07 लाख
अहमदाबादRs. 2.04 लाख
लखनऊRs. 1.98 लाख
पटनाRs. 2.06 लाख
चंडीगढ़Rs. 1.92 लाख
कोलकाताRs. 1.95 – 2.04 लाख
जयपुरRs. 2.01 लाख
List Of Yamaha R15s Price in India 2024

यह टेबल R15s के विभिन्न शहरों और उनकी ऑन-रोड प्राइस को दिखाता है। अधिक जानकारी के लिए, अपने निकटतम यामाहा ऑटो डीलर से संपर्क करें या उनकी आधिकारिक वेबसाइट – www.yamaha-motor-india.com पर जाएं।

इन्हे भी पढ़े – तगड़े फिचर्स के साथ 2024 Hyundai Creta हुई लॉन्च, लॉन्च होते ही लोगो को बनाया अपना दीवाना

निष्कर्ष (Conclusion)

इस ब्लॉग में हमने यामाहा की आर वन 5 एस की मुख्य विशेषताएं, माइलेज, कीमत और इंजन की बात की है । अगर आप भी एक स्पोर्ट बाइक लेने का सोच रहे है या स्पोर्ट्स बाइक में रुचि रखते है। तो ये बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *