केटीएम 200 ड्यूक – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज (एवरेज)

Pradeep Sharma
8 Min Read
KTM 200 Duke

केटीएम 200 ड्यूक – क्या आप भी KTM Duke 200 खरीदने की सोच रहें है? क्या आप जानना चाहते है की केटीएम 200cc की कीमत क्या है? यह किन किन वेरिएंट्स में आती है? इसमें कोन कोन से कलर उपलब्ध है? ड्यूक 200 कितना एवरेज देती है? या इसके फीचर्स व इंजन के बारे में? तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है, क्योंकि आज के इस ब्लॉग में हमने न्यू केटीएम 200 ड्यूक के बारे में विस्तार से बताया है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

कीमत

केटीएम 200 ड्यूक न्यू मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपए है। तथा दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 2.28 लाख रूपए है।

वेरिएंट

भारतीय बाजार में KTM Duke 200 का केवल 1 ही वेरिएंट स्टैंडर्ड (Standard) उपलब्ध है।

कलर

ड्यूक 200 भारतीय बाजार में 2 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
1. इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज (Electronic Orange)
2. डार्क गलवानो (Dark Galvano)

KTM Duke 200 Dark Galvano
KTM Duke 200 Dark Galvano

फीचर्स

केटीएम 200 ड्यूक न्यू में कई खास फीचर्स पाए जाते है जैसे एंटी थीफ अलार्म, कनेक्ट एप, डिजिटल डिस्पले तथा अन्य फीचर्स भी है जिन्हे हमने नीचे तालिका में व्यवस्थित रूप से समझाया है, आइए इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जाने।

FeatureSpecification
Touch Screen DisplayNo
Instrument ConsoleDigital
OdometerDigital
SpeedometerDigital
Fuel GaugeDigital
Digital Fuel GaugeYes
Hazard Warning IndicatorYes
Average SpeedYes
OTA UpdatesNot Available
Call/SMS AlertsNo
Geo FencingNo
Distance to EmptyNo
TachometerDigital
Stand AlarmYes
No. of Tripmeters2
Tripmeter TypeDigital
Gear IndicatorYes
Low Fuel IndicatorYes
Low Oil IndicatorYes
Low Battery IndicatorYes
ClockYes
Service Reminder IndicatorYes
Battery12 V, 8 AH MF battery
Front Storage BoxNo
Under Seat Storage (Litres)No
Mobile Phone ConnectivityNo
DRLs (Daytime Running Lights)Yes
AHO (Automatic Headlight On)Yes
Shift LightYes
Headlight TypeLED
Brake/Tail LightLED
Turn SignalLED
Pass LightYes
GPS & NavigationNo
USB Charging PortNo
Riding Modes SwitchNo
Traction ControlNo
Cruise ControlNot Available
Hazard Warning LightsNo
Start TypeElectric Start
Kill SwitchYes
Stepped SeatYes
Pillion BackrestNo
Pillion Grab RailYes
Pillion SeatStepped Seat
Pillion FootrestYes
Front Suspension Preload AdjusterNo
Rear Suspension Preload AdjusterYes
Additional FeaturesLCD Display
KTM 200 Duke Features

इंजन

नई केटीएम 200 ड्यूक में वाटर कूलिंग सिस्टम, सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक वाला 199.5 सीसी का इंजन लगा है। जो की 10000 आरपीएम पर 24.6 bhp का अधिकतम पावर व 8000 आरपीएम पर 19.3 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। जिससे केटीएम ड्यूक 200 को 0 से 60 Kmph की स्पीड तक पहुंचने में बस 3.30 सेकंड का और 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंचने में बस 9.20 सेकंड का ही समय लगता है।

KTM Duke 200 Engine
KTM Duke 200 Engine

माइलेज, टॉप स्पीड और फ्यूल टैंक कैपेसिटी (ईंधन टैंक क्षमता)

ARAI के अनुसार KTM Duke 200 का माइलेज 33 kmpl है। तथा इसकी टॉप स्पीड 140 से 142 kmph है। केटीएम 200 ड्यूक BS6 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी (ईंधन टैंक क्षमता) 13.4 लीटर है।

इन्हे भी पढ़े – यामाहा आर15 वी4 – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

डायमेंशन

ड्यूक 200cc की लंबाई 2002 mm, चौड़ाई 873 mm और ऊंचाई 1274 mm है। वही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm और इसकी सीट हाईट 822 mm है। बात करे इसके व्हील बेस की तो 200 सीसी ड्यूक का व्हीलबेस 1357 mm का है। इसका ड्राई वेट 129.5 kg हैं और इसका केर्ब वेट 159 kg हैं।

टायर और ब्रेक

Duke 200 में दोनो टायर ट्यूबलेस टायर दिए गए है। इसके फ्रंट टायर की साइज 110/70-R 17 है। और इसके रियर टायर की साइज 150/60-R 17 है। बात करे इसके ब्रेक्स की तो इसके फ्रंट में 300mm का 4 पोजीशन ब्रेक कैलिपर वाला डिस्क ब्रेक लगा है वहीं इसके रेयर में 230mm का सिंगल पोजीशन कैलिपर वाला डिस्क ब्रेक लगा है।

इलेक्ट्रॉनिक्स

बैटरी

केटीएम की Duke 200 में 12 V, 8Ah की MF (मेंटेनेंस फ्री) बैटरी है।

हेडलैंप और टेललैंप

200 ड्यूक में हेलोजन हैडलैंप दिया गया है। और इसमें LED DRLs (हमेशा ऑन रहने वाली LED Light) भी दी गई है। साथ ही इसमें LED टेललैंप भी दिया गया है।

KTM Duke 200 Orange Black
KTM Duke 200 Orange Black

ड्यूक 200 सीसी के फायदे और नुकसान

नीचे हमने ड्यूक 200 की अच्छी और जिन चीजों को और बेहतर किया जा सकता है। उन्हें तालिका के माध्यम से समझाया है। तो आइये उन्हें भी जानते है।

फायदेनुकसान
इसमें बेहतर क्वालिटी के सस्पेंशन और ब्रेक लगे हैं।यह बाइक थोड़ी महंगी है।
इसका लुक काफी स्पोर्टी और आकर्षक है।इसकी तेज रफ्तार के कारण कई बार व्यक्ति बाइक पर अपना नियंत्रण खो देता है।
यह अच्छा माइलेज देती है।लंबी राइड के लिए यह बाइक ज्यादा आरामदायक नहीं है।
यह चलने में बहुत तेज है।
KTM Duke 200 Pros and Cons

केटीएम 200 ड्यूक के मुकाबले की बाइक

नई ड्यूक 200 का मुकाबला होंडा सीबी 200X, बजाज पल्सर NS 200, टीवीएस अपाचे RTR 200 V4, यामाहा MT 15, आदि कुछ बाइक्स से है।

इन्हे भी पढ़े – रॉयल एनफील्ड हंटर 350 – प्राइस, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

भारत में केटीएम 200 की कीमत (प्राइस इन इंडिया)

भारत के कुछ प्रमुख शहरों में न्यू मॉडल ड्यूक 200 की कीमत को हमने नीचे तालिका के माध्यम से बताया है। तो आइए विभिन्न शहरों में KTM Duke 200 की कीमत को जानते है।

शहरऑन-रोड कीमत
बैंगलोर₹2.50 लाख
मुंबई₹2.32 लाख
पुणे₹2.34 लाख
हैदराबाद₹2.34 लाख
चेन्नई₹2.35 लाख
अहमदाबाद₹2.22 लाख
लखनऊ₹2.32 लाख
पटना₹2.30 लाख
चंडीगढ़₹2.31 लाख
कोलकाता₹2.31 लाख
KTM 200 Duke Price in India

निष्कर्ष

इस ब्लॉग में हमने New Duke 200 के बारे में चर्चा की और इसके महत्वपूर्ण पहलुओं को जाना। आशा करते है आपके बाइक लेने के निर्णय में व्हीकल जानकारी टीम की यह जानकारी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो हमे फॉलो करना ना भूले। साथ ही आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े जिससे आपको इस प्रकार की अन्य आगामी आने वाले वाहनों की जानकारी जल्द से जल्द प्राप्त हो सके।

सोर्स – ktmindia.com

FAQ’s

1. केटीएम ड्यूक 200 कितने की है?

केटीएम 200 ड्यूक न्यू मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपए है। तथा दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 2.28 लाख रूपए है।

2. केटीएम ड्यूक 200 का असली माइलेज कितना होता है?

केटीएम ड्यूक 200 का असली (रियल) माइलेज 33 किलोमीटर प्रति लीटर है।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *