मारुति सुजुकी वैगन आर – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

Pradeep Sharma
12 Min Read
Maruti Suzuki Wagon R (मारुति सुजुकी वैगन आर)

मारुति सुजुकी वैगन आर – क्या आप भी Maruti Suzuki Wagon R खरदने के बारे में सोच रहे है? क्या आप जानना चाहते है वैगन आर 2024 मॉडल कितने का है? यह किन किन वेरिएंट्स में उपलब्ध है? बाजार में यह किन किन कलर ऑप्शंस के साथ आती है? इसका माइलेज कितना है? इसके इंजन में कितनी पावर है और ऐसे ही अन्य कई प्रश्न तो आपके इन सभी प्रश्नों के उत्तर के लिए आपको हमारा यह ब्लॉग अवश्य पढ़ना चाहिए। जिसमे आपके जरूरत के अनुसार इस कार से जुड़ी सभी जानकारी हैं।

Contents
कीमतवेरिएंटकलरफीचर्सइंजन और ट्रांसमिशन1.K10C (1.0L)2.K12N(1.2L)माइलेज (एवरेज), टॉप स्पीड और फ्यूल टैंक कैपेसिटी (ईंधन टैंक क्षमता)डाइमेंशन, सीटिंग कैपेसिटी और सेफ्टी रेटिंगसस्पेंशनव्हील्स, टायर्स और ब्रेक्ससर्विसकार के फायदे और नुकसानन्यू वैगनआर का मुकाबलामारुति सुजुकी वैगन आर की भारत में कीमत (प्राइस इन इंडिया)निष्कर्षFAQ’s1. नई वैगनआर का रेट क्या है?2. वैगनआर 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?3. सबसे सस्ती वैगनआर कौन सी है?4. वैगन आर में कितने मॉडल होते है?5. वैगनआर में क्या खास है?6. वैगनआर का नया मॉडल कब लॉन्च होगा?7. वैगन आर इंजन की लाइफ कितनी होती है?8. वैगनआर कार की टंकी कितने लीटर की होती है?9. वैगन आर 2024 सीएनजी (CNG) का माइलेज कितना है?10. वैगनआर की सर्विस कितने किलोमीटर पर होती है?Maruti Suzuki Wagon R 2024 Features Review Video

कीमत

दिल्ली में मारुति सुजुकी वैगन R के बेस मॉडल (वैगन R LXI) की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए है और इसके टॉप मॉडल (वैगन R ZXI + AGS) की एक्स शोरूम कीमत 7.20 लाख रुपए है। दिल्ली में इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 6.06 लाख रूपए और टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 8.09 लाख रुपए है।

वेरिएंट

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी वैगन आर न्यू के 9 वेरिएंट्स उपलब्ध है।
1. मारुति सुजुकी वैगन R LXI
2. मारुति सुजुकी वैगन R VXI
3. मारुति सुजुकी वैगन R ZXI
4. मारुति सुजुकी वैगन R VXI AGS
5. मारुति सुजुकी वैगन R LXI CNG
6. मारुति सुजुकी वैगन R ZXI AGS
7. मारुति सुजुकी वैगन R ZXI+
8. मारुति सुजुकी वैगन R VXI CNG
9. मारुति सुजुकी वैगन R ZXI+AGS

कलर

कार वैगन आर भारतीय बाजार में 9 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।

  1. 1. पर्ल ब्लूइश ब्लैक मेटैलिक के साथ मैग्मा ग्रे (PEARL BLUISH BLACK METALLIC WITH MAGMA GREY)
  2. 2. पर्ल मेटैलिक गैलेंट रेड (PEARL METALLIC GALLANT RED)
  3. 3. गैलेंट रेड के साथ पर्ल ब्लूइश ब्लैक मेटैलिक (PEARL BLUISH BLACK METALLIC WITH GALLANT RED)
  4. 4. पर्ल मेटैलिक पूल साइड ब्लू (PEARL METALLIC POOLSIDE BLUE)
  5. 5. सॉलिड व्हाइट (SOLID WHITE)
  6. 6. पर्ल मेटैलिक नटमेग ब्राउन (PEARL METALLIC NUTMEG BROWN)
  7. 7. मैटेलिक सिल्की सिल्वर (METALLIC SILKY SILVER)
  8. 8. मैटेलिक मैग्मा ग्रे (METALLIC MAGMA GREY)
  9. 9. पर्ल ब्लूइश ब्लैक (PEARL BLUISH BLACK)
Maruti Suzuki Wagon R Met Magma Gray Black Roof
Wagon R Met Magma Gray Black Roof

फीचर्स

नई वैगन आर मारुति सुजुकी में सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, एंड्रॉयड ऑटो/ एप्पल कार प्ले ब्लुटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स पाए जाते है। जिनको हमने नीचे तालिका के माध्यम से प्रदर्शित किया है आइए जानते हैं इसकी विभिन्न फीचर्स के बारे में।

FeatureAvailability
Power SteeringYes
Power WindowsYes
Front Anti-lock Braking System (ABS)Yes
Air ConditionerYes
Driver AirbagYes
Passenger AirbagYes
Alloy WheelsYes
Multi-function Steering WheelYes
Wheel CoversNo
Wagon R Features

इंजन और ट्रांसमिशन

मारुति वैगन आर में 2 टाइप के इंजन पाए जाते है।

1.K10C (1.0L)

इसमें 3 सिलेंडर वाला 998 सीसी का इंजन पाया जाता है। जिसमे पेट्रोल वेरिएंट 5500 आरपीएम पर अधिकतम 65.7 bhp का पावर उत्पन्न करता है तथा 3500 आरपीएम पर 89.0 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। वही इसके सीएनजी वेरिएंट में यह सीएनजी मोड पर 5300 आरपीएम पर 55.9 bhp का अधिकतम पावर तथा 3400 आरपीएम पर 82.1 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है तथा यह पेट्रोल मोड पर 5500 आरपीएम पर 64.3 bhp का अधिकतम पावर उत्पन्न करता है और 3500 आरपीएम पर 89.0 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।

2.K12N(1.2L)

इसमें 4 सिलेंडर वाला 1197 सीसी का इंजन पाया जाता है। इसमें केवल पेट्रोल वेरिएंट पाया जाता है जो की 6000 आरपीएम पर 88.5 bhp का अधिकतम पावर और 4400 आरपीएम पर 113 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।
नई मारुति की वैगन आर की इंजन ऑयल कैपेसिटी (इंजन तेल क्षमता) 2.8 लीटर है।

Wagon R Engine
Wagon R Engine

माइलेज (एवरेज), टॉप स्पीड और फ्यूल टैंक कैपेसिटी (ईंधन टैंक क्षमता)

ARAI के अनुसार मारुति सुजुकी की नई वैगन आर के मेनुअल ट्रांसमीशन वाली सीएनजी कार का माइलेज 34.05 km/kg है। वही मैनुअल ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल कार का माइलेज 24.35 kmpl है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल कार का माइलेज 25.19 kmpl है। इस कार की टॉप स्पीड 152 से 160 kmph तक है। वही इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर है।

इन्हे भी पढ़े – टाटा पंच ऑन रोड प्राइस, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

डाइमेंशन, सीटिंग कैपेसिटी और सेफ्टी रेटिंग

मारुति सुजुकी वैगन आर न्यू मॉडल की लंबाई 3655 mm चौड़ाई 1620 mm और ऊंचाई 1675 mm हैं। इसका व्हीलबेस 2435 mm हैं। और इसके पेट्रोल वेरिएंट का बूट स्पेस 341 लीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है। इस गाड़ी को सीटिंग कैपेसिटी 5 है। NCAP के द्वारा वैगन आर को व्यस्क के लिए 1 स्टार रेटिंग और बच्चो के लिए 0 सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

Wagon R Dimensions
Wagon R Dimensions

सस्पेंशन

वैगन आर न्यू मॉडल के फ्रंट साइड में कॉइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्सन स्ट्रट प्रकार का सस्पेंशन दिया गया है। वही इसके रियर (पीछे की तरफ) में कॉइल स्प्रिंग के साथ टार्जन बीम प्रकार का सस्पेंशन दिया गया है।

व्हील्स, टायर्स और ब्रेक्स

वैगनआर मारुति सुजुकी में एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए है। जिसकी साइज 165/70R14 है। वही बात करे इसके ब्रेक्स की तो वैगन आर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए है।

इन्हे भी पढ़े – महिंद्रा थार रॉक्स – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन और माइलेज

सर्विस

वैगन आर फोर व्हीलर की सर्विस कितने किलोमीटर और कितने महीने में करानी चाहिए और उसका क्या खर्च (Cost) आयेगा उसको हमने नीचे तालिका के माध्यम से समझाया है। तो आइए जानते है।

सर्विस संख्याकिलोमीटर / महीनेफ्री / पेमेंटकुल लागत
1st सर्विस1,000/1फ्री₹0
2nd सर्विस5,000/6फ्री₹0
3rd सर्विस10,000/12फ्री₹1,500
4th सर्विस20,000/24पेमेंट₹4,320
5th सर्विस30,000/36पेमेंट₹2,800
6th सर्विस40,000/48पेमेंट₹5,470
7th सर्विस50,000/60पेमेंट₹2,800
New Maruti Suzuki Wagon R Service Cost & Maintenance Schedule

कार के फायदे और नुकसान

फायदेनुकसान
यह कार ज्यादा महंगी नहीं है।इसका डिजाइन थोड़ा पुराना सा लगता है।
इसका माइलेज अच्छा है।ज्यादा स्पीड में इसे संभालने में दिक्कत होती है।
इसमें पर्याप्त स्पेस है।इसके सुरक्षा फीचर्स को और बेहतर करने की आवश्यकता है।
इसकी सर्विसिंग में कम खर्च आता है।इसके इंजन की पावर थोड़ी कम है।
Pros and Cons of Wagon R

न्यू वैगनआर का मुकाबला

मारुति सुजुकी वैगनआर का मुकाबला महिंद्रा KUV 100, टाटा टियागो, सिट्रोएन C3, हुंडई सेंट्रो आदि से है।

मारुति सुजुकी वैगन आर की भारत में कीमत (प्राइस इन इंडिया)

हमने मारुति सुजुकी वैगनआर कार की अलग अलग शहरों में कीमत को नीचे तालिका में दर्शाया है। तो आइए जानते है तालिका (टेबल) के माध्यम से इस कार की कीमत।

शहरऑन रोड कीमत (लाख में)
उत्तराखंड₹6.32 से शुरू
उदयपुर₹6.39 से शुरू
कोलकाता₹6.10 से शुरू
नवी मुंबई₹6.42 से शुरू
बैंगलोर₹6.81 से शुरू
लखनऊ₹6.19 से शुरू
दिल्ली₹6.06 से शुरू
पटना₹6.35 से शुरू
पुणे₹6.49 से शुरू
भुनेश्वर₹6.31 से शुरू
केरल₹6.44 से शुरू
गुवाहाटी₹6.14 से शुरू
Wagon R Price in India

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने मारुति सुजुकी वैगनआर के बारे में जाना। आशा करते है यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। अगर इससे संबंधित आपका कोई भी प्रश्न या कोई भी सुझाव है तो हमसे अवश्य सांझा करे, ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए कृपया हमे फॉलो अवश्य करे और नीचे दी गई व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।

सोर्स – marutisuzuki.com, cardekho.com

FAQ’s

1. नई वैगनआर का रेट क्या है?

दिल्ली में इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 6.06 लाख रूपए और टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 8.09 लाख रुपए है।

2. वैगनआर 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?

ARAI के अनुसार मारुति सुजुकी की नई वैगन आर मैनुअल ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल कार का माइलेज 24.35 kmpl है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल कार का माइलेज 25.19 kmpl है।

3. सबसे सस्ती वैगनआर कौन सी है?

सबसे सस्ता वैगनआर मॉडल इसका बेस मॉडल (LXI) है। जिसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 6.06 लाख रूपए है।

4. वैगन आर में कितने मॉडल होते है?

बाजार में मारुति सुजुकी वैगन आर न्यू के 9 मॉडल है।
1. LXI
2. VXI
3. ZXI
4. VXI AGS
5. LXI CNG
6. ZXI AGS
7. ZXI+
8. VXI CNG
9. ZXI+AGS

5. वैगनआर में क्या खास है?

वैगन आर कार में काफी चीजे खास है। जैसे इसकी दमदार डिजाइन और पावरफुल इंजन अच्छा माइलेज कम कीमत, अच्छे फीचर्स जैसे मैनुअल एसी, इलेक्ट्रॉनिक ऑपरेटेड ओआरवीएम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑल 4 पावर विंडो, और की लेस एंट्री साथ ही रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल एयरबैग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है।

6. वैगनआर का नया मॉडल कब लॉन्च होगा?

वैगनआर का नया इलेक्ट्रिक (EV) मॉडल जनवरी 2026 तक आ सकता है।

7. वैगन आर इंजन की लाइफ कितनी होती है?

नई आधुनिक कार (डिजिटल) का इंजन इस प्रकार बनाया जाता है कि वो बिना किसी बड़ी दिक्कत के आसानी से 2 लाख किलोमीटर तक चल सकती है। अगर आप उसकी सर्विस टाइम से करवाते है तो।

8. वैगनआर कार की टंकी कितने लीटर की होती है?

32 लीटर।

9. वैगन आर 2024 सीएनजी (CNG) का माइलेज कितना है?

ARAI के अनुसार नई वैगन आर के मेनुअल ट्रांसमीशन वाली सीएनजी कार का माइलेज 34.05 km/kg है।

10. वैगनआर की सर्विस कितने किलोमीटर पर होती है?

वैगन आर की पहली सर्विस 1000 km पर होती है। इसकी दूसरी सर्विस 5000 km पर होती है। इसकी तीसरी सर्विस 10,000 km पर होती है। और इसको चौथी सर्विस 20,000 km पर होती है।

Maruti Suzuki Wagon R 2024 Features Review Video

Wagon R 2024 Review
WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *