टाटा पंच ऑन रोड प्राइस, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज

Pradeep Sharma
8 Min Read
Tata Punch

टाटा पंच – क्या आप भी Tata Punch Car खरीदने की सोच रहे है? क्या आप भी जानना चाहते है की इसकी कीमत क्या है? इसके कितने वेरिएंट्स है? यह कितना माइलेज देती है? यह किन – किन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं? इसमें कोन कोन से यूनिक फीचर्स है? तो आपकी इन सभी जिज्ञासाओं का उत्तर आपको हमारे इस ब्लॉग में मिलेगा। आइए जानते है टाटा पंच कार के बारे में।

टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

दिल्ली में न्यू टाटा पंच कार के बेस मॉडल (पंच प्योर) की एक्स शोरूम प्राइस 6.13 लाख है वही इसके टॉप मॉडल (पंच क्रिएटिव) की एक्स शोरूम प्राइस 10.20 लाख है । दिल्ली में टाटा पंच के बेस मॉडल की ऑन रोड प्राइस 7 लाख है। वही इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड प्राइस 11.9 लाख है।

वेरिएंट्स

बाजार में नई टाटा पंच के 25 वेरिएंट्स उपलब्ध है, जिन्हे हमने व्यवस्थित रूप से नीचे तालिका में समझाया है। आइए जानते इसके वेरिएंट्स के बारे में।

Variant NameEx Showroom Price
Punch PureRs. 6.13 Lakh
Punch Pure RhythmRs. 6.38 Lakh
Punch AdventureRs. 7 Lakh
Punch Pure CNGRs. 7.23 Lakh
Punch Adventure RhythmRs. 7.35 Lakh
Punch Adventure AMTRs. 7.60 Lakh
Punch AccomplishedRs. 7.85 Lakh
Punch Adventure CNGRs. 7.95 Lakh
Punch Adventure Rhythm AMTRs. 7.95 Lakh
Punch Adventure Rhythm CNGRs. 8.30 Lakh
Punch Accomplished SRs. 8.35 Lakh
Punch Accomplished AMTRs. 8.45 Lakh
Punch Accomplished Dazzle SRs. 8.75 Lakh
Punch Accomplished DazzleRs. 8.75 Lakh
Punch Accomplished Dazzle AMTRs. 8.85 Lakh
Punch Creative DTRs. 8.85 Lakh
Punch Accomplished S AMTRs. 8.95 Lakh
Punch Accomplished CNGRs. 8.95 Lakh
Punch Creative S DTRs. 9.30 Lakh
Punch Accomplished Dazzle S AMTRs. 9.35 Lakh
Punch Creative AMT DTRs. 9.45 Lakh
Punch Creative Flagship DTRs. 9.60 Lakh
Punch Accomplished Dazzle S CNGRs. 9.85 Lakh
Punch Creative S AMT DTRs. 9.90 Lakh
Punch Creative Flagship AMT DTRs. 10.20 Lakh
Tata Punch Variants

कलर

टाटा पंच न्यू मॉडल 7 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है।
1. व्हाइट रूफ के साथ टॉरनेडो ब्लू (Tornado Blue with White Roof)
2. व्हाइट रूफ के साथ कैलीप्सो रेड (Calypso Red with White Roof )
3. ब्लेक रूफ के साथ ट्रॉपिकल मिस्ट ( Tropical Mist with Black Roof)
4. ब्लैक रूफ के साथ ओर्कस व्हाइट (Orcus White with Black Roof)
5. ब्लैक रूफ के साथ मेटियर ब्रॉन्ज (Meteor Bronze with Black Roof )
6. ब्लैक रूफ के साथ एटॉमिक ऑरेंज (Atomic Orange with Black Roof)
7. ब्लैक रूफ के साथ डेटोना ग्रे (Daytona Grey with Black Roof)

Tata Punch Images
Tata Punch Images

फीचर्स

टाटा पंच न्यू कुछ कमाल के फीचर्स के साथ आती है जैसे की iTPMS , Electronic Stability, Cruise Control, Android Auto, Apple Car Play, iRA, रिमोट कमांड, क्रैश अलर्ट, रिमोट डिग्नोस्टिक्स के साथ और भी कई फीचर्स है जिन्हे हमने नीचे तालिका में दर्शाया है, आइए इनके बारे में जाने।

FeatureAvailable
Power SteeringYes
Power Windows FrontYes
Anti-lock Braking System (ABS)Yes
Air ConditionerYes
Driver AirbagYes
Passenger AirbagYes
Automatic Climate ControlYes
Fog Lights – FrontYes
Alloy WheelsYes
Tata Punch Features

इंजन

टाटा पंच न्यू कार के सभी वेरिएंट्स में 1.2 रेवोट्रॉन व 3 सिलेंडर वाला 1199 सीसी का इंजन पाया जाता है जिसमे से सीएनजी इंजन 6,000 RPM पर अधिकतम 73.5 PS का पावर उत्पन्न करता है और 3,250 RPM पर अधिकतम 103 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। वही इसका पेट्रोल इंजन 6,000 RPM पर 87.8 PS की पावर उत्पन्न करता है और 3150 से 3350 RPM पर 115 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Tata Punch Engine Images
Tata Punch Engine Images

माइलेज, टॉप स्पीड और सीटिंग कैपेसिटी

ARAI के अनुसार टाटा पंच फोर व्हीलर की मैनुअल ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल कार का माइलेज 20.9 kmpl तथा इसकी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल कार का माइलेज 18.8kmpl है । वही इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वाली CNG कार का माइलेज 26.99 km/kg है। टाटा पंच की टॉप स्पीड 150 kmph है। टाटा पंच 2024 की सीटिंग कैपेसिटी 5 है।

इन्हे भी पढ़े – Skoda Kodiaq Price in Indore (स्कोडा कोडिएक की कीमत कितनी है?)

डाइमेंशन और फ्यूल टैंक कैपेसिटी

टाटा पंच गाड़ी की लंबाई 3827 mm चौड़ाई 1742 mm तथा ऊंचाई 1615 mm हैं। इसका व्हीलबेस 2445 mm एवं ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm है। इसके CNG वेरिएंट का बूट स्पेस 210 लीटर है तथा पेट्रोल वेरिएंट का बूट स्पेस 366 लीटर है। टाटा पंच पेट्रोल वेरिएंट की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर है वही इसकी CNG कैपेसिटी 60 लीटर है।

टाटा पंच के फायदे और नुकसान

फायदे

  • टाटा पंच एक सुरक्षित कार है जो आपको एवं आपके परिवार को एक बेहद सुरक्षित सफर प्रदान करती है।
  • यह बजट फ्रेंडली कार है।
  • यह आपको एक आरामदायक यात्रा प्रदान करता है।
  • यह सभी प्रकार के रास्तों पर आराम से चल सकती है।
  • यह कार दिखने में काफी आकर्षक है।

नुकसान

  • इसके पार्ट्स महंगे है जिन्हे बदलना महंगा पड़ता है।
  • इसकी साइज के कारण इसे पार्क करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

मुकाबले की कार

टाटा पंच कार का मुकाबला मारुति एस-प्रेसो, रेनॉल्ट क्विड, मारुति इग्निस, रेनॉल्ट काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति नेक्सा फ्रॉन्क्स, सिट्रोएन सी3 से है।

निष्कर्ष

इस ब्लाग में हमने टाटा पंच कार के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की है जो आपको कार के संबंध में उचित निर्णय लेने में सहायता करेगा। आशा है आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी। यदि इसपर आपका कोई भी सुझाव है, तो कृपया हमसे शेयर जरूर करे। ऐसी ही अन्य पोस्ट पढ़ने एवं कार व बाइक के बारे में जानकारी लेने के लिए हमे फॉलो करे एवं हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन अवश्य करे।

Source – cars.tatamotors.com

FAQ’s

टाटा पंच बेस मॉडल 2024 का प्राइस कितना है?

टाटा पंच कार के बेस मॉडल (पंच प्योर) की एक्स शोरूम प्राइस 6.12 लाख है।

टाटा पंच सीएनजी क्या रेट है?

टाटा पंच प्योर सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 7.22 लाख रूपये है।

टाटा पंच की टॉप स्पीड कितनी है?

150 किमी/घंटा।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *