टाटा नेक्सन – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन, माइलेज (एवरेज)

Pradeep Sharma
7 Min Read
Tata Nexon

टाटा नेक्सन – क्या आप भी Tata Nexon Car खरीदने के बारे में सोच रहे है। क्या आप भी जानना चाहते है की इसकी कीमत क्या है? इसके क्या क्या वेरिएंट्स है? यह कार कितना माइलेज देती है? यह किन-किन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है? इसमें क्या-क्या यूनिक फीचर्स है? अगर आप भी इन सभी सवालों का उत्तर ढूंढ रहे है तो इस ब्लॉग में हम इन्ही सब विषयों पर चर्चा करने वाले है। आइए टाटा नेक्सॉन के बारे में विस्तार से जानते है।

कीमत

दिल्ली में टाटा नेक्सोन के बेस मॉडल [स्मार्ट (O)] की एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। तथा इसके टॉप मॉडल (फियरलेस + S डार्क) की एक्स शोरूम कीमत 15.79 लाख रुपए है। वही दिल्ली में इसके बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत 9.06 लाख रुपए है, और इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 18.67 लाख रुपए है।

कलर

टाटा नेक्सॉन मार्केट में 4 आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ आती है।
1.फियरलेस पर्पल ड्यूल टोन (Fearless Purple Dual Tone)
2. फ्लेम रेड (Flame Red)
3. डेटोना ग्रे (Daytona Grey)
4. कैल्गेरी व्हाइट (Calgary White)

Tata Nexon Image
Tata Nexon Image

फीचर्स

टाटा नेक्सॉन में कई बेहतर फीचर्स है जैसे की वाइस एसिस्टेड इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, व्हीकल कनेक्टेड टेक्नोलॉजी iRA 2.2 के साथ, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, कोल्ड ग्लोव बॉक्स, इसके आलावा अन्य कई फीचर्स है जो हमने नीचे तालिका में दर्शाए है। तो आइए उनके बारे में भी जाने।

FeatureAvailable
Power SteeringYes
Power Window (Front)Yes
Anti-lock Braking System (ABS)Yes
Air ConditioningYes
Driver AirbagYes
Passenger AirbagYes
Automatic Climate ControlYes
Alloy WheelsYes
Multi-function Steering WheelYes
Tata Nexon Features

इंजन

टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल कार में 1.2L टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन का 1199 सीसी का इंजन है जोकि 5500 आरपीएम पर 118.27 Bhp का अधिकतम पावर और 1750 से 4000 RPM पर 170 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है । वही इसकी डीजल कार में 1.5L टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन का 1497 सीसी का इंजन लगा है। जो 3750 RPM पर 113.31 Bhp का अधिकतम पावर और 1500 से 2750 RPM पर 260 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।

इन्हे भी पढ़े – महिंद्रा थार रॉक्स – कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन और माइलेज

माइलेज (एवरेज)

ARAI के अनुसार टाटा नेक्सॉन का माइलेज 17 – 24 kmpl है। जिसमे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल कार का माइलेज 17.18 kmpl है। वही मैनुअल ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल कार का माइलेज 17.44 kmpl है। और मैनुअल ट्रांसमिशन वाली डीजल कार का माइलेज 23.23 kmpl है। वही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली डीजल कार का माइलेज 24.08 kmpl है।

डायमेंशन और सीटिंग कैपेसिटी (बैठक क्षमता)

टाटा नेक्सेन कार की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1804 mm, और ऊंचाई 1620 mm है। इसका बूट स्पेस 382 लीटर का है। और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 208 mm की है। और इसका व्हीलबेस 2498 mm है। इसकी बैठक क्षमता की बात करे तो इसमें 5 व्यक्ति के बैठने की क्षमता है।

Ground Clearance of Tata Nexon
Ground Clearance of Tata Nexon

फ्यूल टैंक कैपेसिटी और टॉप स्पीड

नेक्सेन कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 44 लीटर है और इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है।

टाटा नेक्सॉन के फायदे और नुकसान

फायदे

1. नेक्सॉन में काफी बेहतर सेफ्टी फीचर है जो आपको एक सुरक्षित सफर प्रदान करता है।
2. यह दिखने में काफी आकर्षक लगती है ।
3. इसका माइलेज भी अच्छा है ।
4. सुरक्षा के साथ इसमें बहुत से डिजिटल फीचर्स भी पाए जाते है ।

नुकसान

1. यह थोड़ी महंगी है।
2. इसकी पिछली सीट में थोड़ा कम स्पेस है।

इन्हे भी पढ़े – Skoda Kushaq ONYX on Road Price in India : 2024 मे खतरनाक फिचर्स के साथ हुई लॉन्च, जाने क्यूं है इतनी खास?

टाटा नेक्सन के मुकाबले की कार

टाटा नेक्सन का मुकाबला टाटा पंच, हुंडई क्रेटा, किया सोनेट, एक्सयूवी 3XO, मारुती सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से है।

भारत में कीमत (प्राइस इन इंडिया)

भारत में टाटा नेक्सेन की कीमत अलग – अलग शहर में अलग – अलग है तो हमने भारत के कुछ बड़े शहरों में इसकी कीमत क्या रहती है। उसको निचे तालिका के माध्यम से समझाया है। तो आइये उन्हें भी देखते है।

शहरऑन-रोड कीमतें
दिल्लीRs. 9.06 लाख से शुरू
हैदराबादRs. 9.56 लाख से शुरू
बैंगलोरRs. 9.63 लाख से शुरू
मुंबईRs. 9.40 लाख से शुरू
अहमदाबादRs. 8.88 लाख से शुरू
कोलकाताRs. 9.28 लाख से शुरू
चेन्नईRs. 9.58 लाख से शुरू
पुणेRs. 9.43 लाख से शुरू
लखनऊRs. 9.09 लाख से शुरू
Tata Nexon Price in India

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने टाटा नेक्सॉन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की, उम्मीद करते है, आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर इस पोस्ट पर आपकी कोई भी राय हो तो आप हमसे सांझा कर सकते है तथा एसी ही अन्य जानकारी के लिए हमे फॉलो करे। साथ ही आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते है।

Source cars.tatamotors.com

FAQ’s

1. टाटा नेक्सन की कीमत कितनी है?

दिल्ली में टाटा नेक्सोन के बेस मॉडल [स्मार्ट (O)] की एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है। तथा इसके टॉप मॉडल (फियरलेस + S डार्क) की एक्स शोरूम कीमत 15.79 लाख रुपए है।

2. टाटा नेक्सन टॉप मॉडल कितने का है?

इसके टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत 18.67 लाख रुपए है।

3. टाटा नेक्सन डीजल में क्या माइलेज देती है?

नेक्सन मैनुअल ट्रांसमिशन वाली डीजल कार का माइलेज 23.23 kmpl है। वही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली डीजल कार का माइलेज 24.08 kmpl है।

4. टाटा नेक्सन 5 या 7 सीटर है?

नेक्सन 5 सीटर SUV है।

Official Video

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *