Toyota Urban Cruiser Taisor on Road Price in India 2024 –
जापानी कंपनी टोयोटा ने अपनी भारतीय सहायक कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ मिल कर अपनी नई कार टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर (Toyota Urban Cruiser Taisor) को लॉन्च कर दिया है । बात करे इसकी लॉन्च डेट की तो ये 3 अप्रैल 2024 से आपके नजदीकी टोयोटा शोरूम में अवेलेबल है । टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की भारत में एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस 7.74 लाख से लगाकर 13.04 लाख रूपये तक है । टोयोटा की ये कार टोटल 12 वैरिएंट के साथ बाजार में अवेलेबल है । जिसकी टेबल हमने नीचे प्राइस के साथ दे दी है, तो आइए देखते है, कौन – कौन से है वो वैरिएंट।
वेरिएंट | शोरूम प्राइस (लाख रुपयों में) |
---|---|
अर्बन क्रूज़र टाइज़र e 1.2 पेट्रोल एमटी | 7.74 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र एस 1.2 पेट्रोल एमटी | 8.60 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र E 1.2 सीएनजी एमटी | 8.72 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S प्लस 1.2 पेट्रोल एमटी | 8.99 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S 1.2 पेट्रोल एएमटी | 9.13 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S प्लस 1.2 पेट्रोल एएमटी | 9.53 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र G 1.0 पेट्रोल एमटी | 10.56 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एमटी | 11.48 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एमटी ड्युअल टोन | 11.64 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र G 1.0 पेट्रोल एटी | 11.96 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एटी | 12.88 |
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल और ड्युअल टोन | 13.04 |
यह तालिका अर्बन क्रूज़र के विभिन्न वेरिएंट्स और उनकी शोरूम प्राइस को दिखाता है। अधिक जानकारी के लिए, अपने निकटतम टोयोटा ऑटो डीलर से संपर्क करें या उनकी आधिकारिक वेबसाइट – www.toyotabharat.com पर जाएं।
इन्हे भी पढ़े – Skoda Kushaq ONYX on Road Price in India : 2024 मे खतरनाक फिचर्स के साथ हुई लॉन्च, जाने क्यूं है इतनी खास?
Toyota Urban Cruiser Taisor Colours –
बात करे टोयोटा की इस कार के कलर की तो ये कार 8 अलग अलग कलर में उपलब्ध है । जो की इस प्रकार है, लुसेंट ऑरेंज, स्पोर्टिन रेड, कैफे व्हाइट, इंटीकिंग सिल्वर, गेमिंग ग्रे, स्पोर्टीन रेड और मिडनाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक ।
Toyota Urban Cruiser Taisor Features and Specifications –
टोयोटा ने इसमें काफी नए और एडवांस फिचर्स दिए है जैसे – इसमें स्मार्टवॉच, वायरलैस मोबाइल चार्जिंग सिस्टम, एप्पल कार प्ले और 360 डिग्री व्यू कैमरा भी देखने को मिलता है । बात करे इस इसके सेफेटी फिचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग्स भी देखने को मिलते है । जो इसकी सेफ्टी को और भी बड़ा देते है । ऐसे ही इसमें और भी काफी चीजे देखने को मिलती है । जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है, तो आइए भी देखते है ।
पैरामीटर | विशिष्टता |
---|---|
ARAI माइलेज | 20 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) |
ईंधन प्रकार | पेट्रोल |
इंजन विस्तार | 998 सीसी |
सिलेंडरों की संख्या | 3 |
अधिकतम शक्ति | 98.69 बीएचपी @ 5500 रिवॉल्यूशन प्रति मिनट |
अधिकतम टॉर्क | 147.6 एनएम @ 2000-4500 रिवॉल्यूशन प्रति मिनट |
सीटिंग क्षमता | 5 |
गियरबॉक्स प्रकार | स्वचालित |
बूट स्पेस | 308 लीटर |
ईंधन टैंक क्षमता | 37 लीटर |
बॉडी प्रकार | एसयूवी |
इन्हे भी पढ़े – Hero Splendor Plus Xtec 2.0 on Road Price पावर फूल फीचर्स से है लैस हौंडा की ये बाइक
Toyota Urban Cruiser Taisor Engine Specs –
टोयोटा की इस एसयूवी में 998 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है । जो 5500 आरपीएम पर 98.69 की अधिकतम ताकत और 2000 से 4500 आरपीएम पर 147.6 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है । जिससे इस को 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीट पकड़ने में महज 5.3 सैकंड का समय लगता है । बात करे इसके ईंधन टैंक क्षमता की तो इसमें 37 लीटर का टैंक दिया हुआ है । Toyota Urban Cruiser Taisor के माइलेज की बात करे तो ये 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है ।
Toyota Urban Cruiser Taisor का इंजन और माइलेज क्या है?
इसमें 998 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है, और ये 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है ।
Toyota Urban Cruiser Taisor के विभिन्न वेरिएंट्स क्या हैं?
वेरिएंट
अर्बन क्रूज़र टाइज़र e 1.2 पेट्रोल एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र एस 1.2 पेट्रोल एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र E 1.2 सीएनजी एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S प्लस 1.2 पेट्रोल एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S 1.2 पेट्रोल एएमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र S प्लस 1.2 पेट्रोल एएमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र G 1.0 पेट्रोल एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एमटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एमटी ड्युअल टोन
अर्बन क्रूज़र टाइज़र G 1.0 पेट्रोल एटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल एटी
अर्बन क्रूज़र टाइज़र V 1.0 पेट्रोल और ड्युअल टोन
यह तालिका अर्बन क्रूज़र के विभिन्न वेरिएंट्स को दिखाता है।
Toyota Urban Cruiser Taisor में कौन-कौन से फीचर्स हैं?
इसमें स्मार्टवॉच, वायरलैस मोबाइल चार्जिंग सिस्टम, एप्पल कार प्ले और 360 डिग्री व्यू कैमरा भी देखने को मिलता है । बात करे इस इसके सेफेटी फिचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग्स भी देखने को मिलते है ।