टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कीमत बस 10 लाख?, इसी महीने होगी लॉन्च । जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन – VehicleJankari.Com

Pradeep Sharma
4 Min Read

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कीमत –

भारत की टॉप 3 कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में से एक टाटा ने अपनी नई कार टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को आने वाली 7 जून 2024 को भारतीय बाजार में उतार सकता है । बात करे इसकी कीमत की तो कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी ऑफिशियल कीमत नही बताई गई है। विशेषज्ञों की माने तो इस कार की कीमत 10 लाख रूपये से 13 लाख रूपये तक हो सकती है । और बात करे इसके कलर ऑप्शन की तो ये कार 7 कलर में अवेलेबल है ।

  • डाउनटाउन रेड
  • आर्केड ग्रे
  • कॉस्मो डार्क
  • हाई स्ट्रीट गोल्ड
  • एवेन्यू व्हाइट
  • हार्बर ब्लू
  • ओपेरा ब्लू

बात करे इसके कंपीटीशन की तो इसका कंपीटीशन Hyundai i20 से हो सकता है । आइए जानते है, इस गाड़ी के और स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर,
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कीमत,

इन्हे भी पढ़े – हीरो ने लॉन्च की अपनी 125cc Bike Hero Xtream 125R कीमत 1 लाख से भी कम

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर फीचर्स –

बात करे इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तो इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, वायरलेस चार्जर के साथ – साथ सनरूफ और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 एयर बैग की सेफ्टी भी देखने को मिलती है । इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए है l

स्पेसिफिकेशन –

बात करे इस कार की स्पेसिफिकेशन की तो हमने इसके बारे में एक पूरी टेबल नीचे दी है । आप ज्यादा जानकारी के लिए उसे पढ़ सकते है ।

पैरामीटरविशेषता
इंजन1.2 लीटर, टर्बो
शक्ति110 बीएचपी
टॉर्क140 न्यूटन-मीटर
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैनुअल
ईएसटीBS6
किरायाशुरुआती: 6.99 लाख*
फ्यूल टाइपपेट्रोल
सीटिंग क्षमता5 लोग
व्हीलबेस2501 मिमी
टायर195/55 R16
माइलेज19.05 किलोमीटर/लीटर
बोडीहैचबैक

कृपया ध्यान दें कि इस जानकारी में बदलाव हो सकता है, इसलिए नवीनतम जानकारी के लिए Tata Motors की आधिकारिक वेबसाइट या दिनक्रम पर जांच करें।

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर का इंजन –

बात करे इसके इंजन की तो इसमें 1.2 लीटर टार्बोचार्ज 3 सिलेंडर वाला BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है । जो की 110 BHP की अधिकतम पावर और 140 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है । जो इसे बहुत कम समय में अपनी अत्यधिक गति तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर का इंजन, 
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कीमत, टाटा अल्ट्रोज़ रेसर,

टाटा अल्ट्रोज रेसर कब आ रहा है?

टाटा अपनी नई कार टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को 7 जून 2024 को भारतीय बाजार में उतार सकता है ।

टाटा की सबसे सस्ती कार कौन सी है?

टाटा नेनो
टाटा नेनो की कीमत 2.05 – 2.95 लाख रुपये है

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कितना माइलेज देती है?

19.05 किलोमीटर/लीटर

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
2 Comments