तगड़े फिचर्स के साथ 2024 Hyundai Creta हुई लॉन्च, लॉन्च होते ही लोगो को बनाया अपना दीवाना

Pradeep Sharma
5 Min Read
2024 Hyundai Creta

2024 Hyundai Creta

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कम्पनी हुंडई ने अपनी नई कार हुंडई क्रेटा को लॉन्च कर दिया है । और लॉन्च होते से ही ये लोगो को अपना दीवाना बना रही है l बात करे इसके लॉच डेट की हुंडई ने इसे 16 जनवरी 2024 को लॉन्च कर दिया है । 2024 Hyundai Creta की कीमत की बात करे तो इसका बेस मॉडल की 11 लाख रूपये और इसके टॉप मॉडल की बात करे तो 20.15 लाख रूपये है । हुंडई क्रेटा 2024 के वेरिएंट की बात करे तो Hyundai Creta 7 वेरिएंट में अवेलेबल है । जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है । और साथ ही उन सब की कीमत भी बताई गई है l तो आइए जानते है Hyundai Creta का कौन सा मॉडल कितनी कीमत में आता है ।

वेरिएंटमूल्य (लाख)
Hyundai Creta E11 लाख
Hyundai Creta EX12.21 लाख
Hyundai Creta S13.43 लाख
Hyundai Creta S (O)14.36 लाख
Hyundai Creta SX15.30 लाख
Hyundai Creta SX Tech15.98 लाख
Hyundai Creta SX (O)18.85 लाख

कृपया ध्यान दें कि ये मूल्य केवल उदाहरण हैं और आपके क्षेत्र, कर और अतिरिक्त सुविधाओं या सहायकों पर निर्भर कर सकते हैं। सबसे सटीक और अद्यतित मूल्य जानकारी के लिए, अपने निकटतम ह्युंडई डीलर से संपर्क करें या उनकी आधिकारिक वेबसाइट – www.hyundai.com पर जाएं।

इन्हे भी पढ़े – Porsche 911 Hybrid Car Price in India 2024

2024 Hyundai Creta

Hyundai Creta 2024 Colours –

बात करे Hyundai Creta 2024 के कलर्स ऑप्शन के बारे में तो ये 7 कलर्स में देखने को मिलती है। जो की नीचे दिए गए है । तो आइए देखते है कौन – कौन से है वो कलर्स यहाँ हैं Hyundai Creta के विभिन्न रंगों की सूची

  1. Robust Emerald Pearl (नया)
  2. Fiery Red
  3. Ranger Khaki
  4. Abyss Black
  5. Atlas White
  6. Titan Grey
  7. Atlas White with Black Roof (ड्यूल-टोन विकल्प)

यदि आपको किसी भी अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता है, तो कृपया अपने निकटतम ह्युंडई डीलर से संपर्क करें।

इन्हे भी पढ़े – टाटा अल्ट्रोज़ रेसर कीमत बस 10 लाख?, इसी महीने होगी लॉन्च । जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन – VehicleJankari.Com

Hyundai Creta 2024 Features and Specifications –

बात करे इसके फिचर्स की तो Hyundai ने इसे काफी नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है । जैसे इसमें एस यू वी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, साथ ही इसके कुछ ऊंचे वेरिएंट में 6 एयर बैग भी देखने को मिलते है जो इसकी सेफ्टी को और बड़ा देते है । और इसके छत पर सनरूफ भी दिया हुआ है जिससे आप सनरूफ का भी मजा इसी में उठा सकते है । साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है l और इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है जिससे आप गाड़ी के आस पास का 360 डिग्री व्यू लेकर गाड़ी ड्राइव कर सकते है । ऐसे ही इसमें काफी फिचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए है । जो हमने नीचे टेबल में दिए है । आप उन्हे देखने के लिए नीचे टेबल पढ़ सकते है ।

यहाँ हैं Hyundai Creta की मुख्य विशेषताएँ एक टेबल में

प्रकारविशेषता
ARAI माइलेज18.4 किमी/लीटर
ईंधन प्रकारपेट्रोल
इंजन प्रसारण1482 सीसी
सिलेंडर की संख्या4
अधिकतम शक्ति157.57 भीपी @ 5500 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क253 न्यूटन-मीटर @ 1500-3500 आरपीएम
सीटिंग क्षमता5
प्रसारण प्रकारस्वत: चालित
ईंधन टैंक क्षमता50 लीटर
शरीर का प्रकारएसयूवी
अव्यवहारिक निचला स्पष्टता190 मिमी

Hyundai Creta 2024 Engine –

इसके इंजन की बात करे तो इसमें 1482 सीसी का एक पावर फूल इंजन दिया गया है l जो 1500 ए 3500 rpm पर 253 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही 5500 rpm पर 157. 57 BPM की अत्यधिक ताकत प्रदान करता है । बात करे इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की तो इसमें एक 50 लीटर का टैंक दिया गया है l साथ ही गाड़ी में गाड़ी में 5 लोगो को बैठने की जगह भी दी गई है ।

Hyundai Creta 2024 Engine
Hyundai Creta 2024 Engine

क्रेटा 2024 का प्राइस कितना है?

2024 हुंडई क्रेटा की प्राइस की बात करे तो इसका बेस मॉडल की प्राइस 11 लाख रूपये से शुरू है ।


क्रेटा पेट्रोल का एवरेज कितना है?

क्रेटा पेट्रोल का माइलेज 18.4 किमी/लीटर है ।

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
3 Comments