Kia Seltos vs Creta 2024 (किआ सेल्टोस और क्रेटा 2024 में कौन है ज़्यादा बेहतर?)

Pradeep Sharma
7 Min Read
Kia Seltos vs Creta 2024 Comparison

Kia Seltos vs Creta 2024

क्या आप भी अपने और अपने परिवार के लिए एक एसयूवी लेने का सोच रहे है और आपको भी किआ कि सेल्टोस और हुंडई की क्रेटा (Kia Seltos vs Creta 2024) बहुत पसंद आ रही है । और फिर आप भी कन्फ्यूजन है की दोनो मे से कोन सी एसयूवी लेना ज्यादा सही रहेगा ये डिसीजन नही ले पा रहे है । तो आपकी प्रोब्लम का सॉल्यूशन हमारे इस ब्लॉग में है । जिसमे हम किआ सेल्टोस और क्रेटा 2024 का कंपरीजन करेगे की कौन सी एसयूवी किस चीज में अच्छी है और कौन सी एसयूवी में किस चीज की कमी है ।

Kia Seltos And Creta Price Comparison

किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा की प्राइस का कंपेरिजन करे तो किआ सेल्टोस की इंडिया में ऑनरोड प्राइस 12.62 लाख रुपए से लगाकर 25.46 लाख रुपए (सारे वेरिएंट की प्राइस देखी जाए तो) तक है। और वही बात करे हुंडई क्रेटा की इंडिया में ऑनरोड प्राइस की तो इसकी प्राइस 12.73 लाख रुपए से लगाकर 25.29 लाख रुपए (सारे वेरिएंट की प्राइस देखी जाए तो) तक है।

Seltos And Creta Engine Specifications Comparison

सेल्टोस और क्रेटा के इंजन का कंपेरिजन किया जाए तो किआ सेल्टोस में 1482 सीसी से 1497 सीसी तक का इंजन देखने को मिलता है । और इसे 0 – 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक जाने में 8.9 सैकंड का ही समय लेती है l वही बात की जाए हुंडई क्रेटा की तो इसमें 1482 सीसी से 1497 सीसी तक का इंजन देखने को मिलता है । और इसे 0 – 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक जाने में इसे भी 8.9 सेकंड का ही समय लगता है ।

Kia Seltos vs Creta 2024  Comparison
Kia Seltos vs Creta 2024 Comparison

Kia Seltos vs Hyundai Creta: Feature Comparison

क्रेटा 2024 और सेल्टोस के फीचर्स के कंपैरिजन की टेबल नीचे दी है तो आइए उसे भी देखते है ।

FeatureKia SeltosHyundai Creta
Engine Options1.5L Petrol, 1.5L Diesel, 1.4L Turbo Petrol1.5L Petrol, 1.5L Diesel, 1.4L Turbo Petrol
Transmission Options6-speed Manual, 6-speed Automatic, 7-speed DCT6-speed Manual, 6-speed Automatic, 7-speed DCT
Seating Capacity55
Infotainment System10.25-inch touchscreen with UVO connectivity10.25-inch touchscreen with BlueLink connectivity
Digital Instrument ClusterAvailableAvailable
Panoramic SunroofAvailableAvailable
Ventilated Front SeatsAvailableAvailable
Wireless ChargingAvailableAvailable
Advanced Driver Assistance Systems (ADAS)Available (Seltos gets more advanced ADAS features)Available (Creta has some ADAS features)
Ambient LightingAvailableAvailable
Bose Sound SystemAvailableNot Available
Boot Space433 liters433 liters
Creta vs Seltos Features Comparison Table

अगर देखा जाए तो क्रेटा और सेल्टोस में लगभग सारे फीचर्स एक जैसे ही है । पर सेल्टोस में Bose Sound System और कुछ एडवांस ADAS फीचर्स देखने को मिलता है। जो क्रेटा में देखने को नही मिलते ।

इन्हे भी पढ़े – Citroen C3 EX Showroom Price in India (2024) – Vehicle Jankari

Creta vs Seltos Mileage

क्रेटा और सेल्टोस के माइलेज को देखा जाए तो क्रेटा के पेट्रोल वेरियंट एसयूवी 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक और डीजल वेरिएंट एसयूवी 21.8 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है । वही किआ सेल्टोस के माइलेज की बात करे तो इसके पेट्रोल वेरिएंट की एसयूवी 16.8 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वेरिएंट की एसयूवी 20.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Creta vs Seltos Build Quality

क्रेटा और सेल्टोस की बिल्ड क्वॉलिटी को बात करे तो किआ सेल्टोस की बिल्ड क्वॉलिटी क्रेटा के मुकाबले कुछ बेहतर है क्रेटा के मुकाबले सेल्टोस का इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम लगता है । क्योंकि उसमे सॉफ्ट टच एलिमेंट और दो 10.25 इंच के डिस्प्ले भी देखने को मिलते है । जो इसे और प्रीमियम बनाते है । सेल्टोस की बाहरी डिजाइन भी क्रेटा के मुकाबले थोड़ी बेहतर है । जैसे सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और आकर्षक लाइट एलिमेंट ।

Creta vs Seltos Safety Rating

क्रेटा और सेल्टोस में कंपेरिजन करे तो दोनो एसयूवी को Global NCAP ने 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है । और दोनो ही एसयूवी में कुछ सेफ्टी फीचर्स एक जैसे दिए गए है जैसे 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग सेंसर आदि। पर सेल्टोस में कुछ इसके अलावा भी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है जैसे – रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट पार्किंग सेंसर । जो इसकी सेफ्टी को क्रेटा से थोड़ा बेहतर बनाते है ।

Seltos vs Creta Size

सेल्टोस और क्रेटा के साइज की बात करे तो किआ सेल्टोस की लंबाई 4315 mm, चौड़ाई 1800 mm और ऊंचाई 1645 mm है। वही क्रेटा की लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1790 mm और ऊंचाई 1635 mm ही है। तो सेल्टोस की साइज थोड़ी बड़ी होने के कारण इसमें बैठना क्रेटा में बैठने से ज्यादा कंफर्टेबल होता है ।

Conclusion

किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा 2024 में कौन सी एसयूवी है बेहतर। अगर देखा जाए तो सेल्टोस में कुछ एडवांस फीचर्स और साइज भी बड़ी मिलती है जिससे इस कार में कंफर्ट भी थोड़ा बढ़ जाता है । पर वही इसका माइलेज क्रेटा से थोड़ा कम हो जाता है । तो अगर आप माइलेज को महत्व देते है तो आप हुंडई की क्रेटा के साथ जा सकते है । पर अगर आप कन्फर्ड और एडवांस सेफ्टी फिचर्स को महत्व दे तो सेल्टोस आपके लिए एक अच्छी पसंद हो सकती है ।

अधिक जानकारी के लिए आप किआ ऑटो डीलर या इनकी ऑफिसियल वेबसाइट – www.kia.com विजिट कर सकते है और क्रेटा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हुंडई ऑटो डीलर या इनकी ऑफिसियल वेबसाइट – www.hyundai.com को विजिट कर सकते है।

अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ कर कोई मदद मिली हो या आपको कार और बाइक के बारे में जानना अच्छा लगता है। तो आप अभी विजिट करे – Vehiclejankari.com

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *