होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन कीमत, कलर, फीचर्स, इंजन और माइलेज

Pradeep Sharma
5 Min Read
Honda SP 125 Sports Edition

क्या क्या भी होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक लेने का सोच रहे है? या आप भी Honda की Sports Edition Bike के बारे में जानना जानते है की इसकी प्राइस क्या है? माइलेज क्या है? इंजन कैसा है कितना पावरफुल है? इस सवालों से आप भी परेशान है। तो आपकी समस्या का हल हमारी इस पोस्ट में है। आज इस इस पोस्ट में हम आपको Honda SP 125 Sports Edition Bike के बारे में हर एक चीज बताएंगे तो चलिए जानते है । क्यों है स्पोर्ट्स एडिशन इतना खास।

कीमत

दिल्ली में एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 90 हजार 856 रूपये है। स्पोर्ट्स एडिशन की दिल्ली में ऑन रोड़ कीमत 1 लाख 5 हजार 265 रूपये है। होंडा 125 बाइक के टोटल 3 वेरिएंट है ।

1. SP 125 Sports Edition

2. SP 125 Drum

3. SP 125 Disc

कलर

स्पोर्ट्स एडिशन बाइक 2 कलर्स में उपलब्ध है।

1. हेवी ग्रे मेटैलिक

2. डिसेंट ब्लू मेटैलिक

Honda SP 125 Sports Edition
Honda SP 125 Sports Edition

फीचर्स

होंडा की एसपी 125 के स्पोर्ट्स एडिशन में सेल्फ स्टार्ट, एडवांस डिजिटल मीटर, साइलेंट स्टार्ट विथ ACG, एन्हांस स्मार्ट पावर (eSP), साइड स्टैंड इंजन कटऑफ, शार्प एलईडी डीसी हैडलैंप, मेट मफलर कवर (साइलेंसर कवर), इंजन स्टॉप एंड स्टार्ट स्विच, इंटीग्रेटेड हैडलैंप बीम & पासिंग स्विच, सील चैन जैसे कई फीचर्स से लैस है। जिनकी टेबल हमने नीचे दी है तो आइए इसके बाकी बचे फीचर्स को भी जानते है।

FeatureDetails
Speed MeterDigital
OdometerDigital
Fuel GaugeDigital
ACG for Silent StartYes
Gear Position IndicatorYes
Eco IndicatorYes
Seat TypeSolo
Body GraphicsYes
WatchYes
Passenger Foot RestYes
Average Fuel Economy IndicatorYes
Distance to Empty IndicatorYes
Braking TypeCombined braking arrangement
Service Day IndicatorYes
Pass SwitchYes
Engine Kill SwitchYes
Honda SP 125 Sports Edition Bike Features

इंजन

SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक में 123.94 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। जो 7500 आरपीएम पर 8 Kw की अधिकतम ताकत (पावर) और 6000 आरपीएम पर 10.9 N-m का टॉर्क जनरेट करता है। एसपी स्पोर्ट्स एडिशन बाइक सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट दोनो प्रकार से स्टार्ट करने का ऑप्शन मिलता है।

इन्हे भी पढ़े – Royal Enfield Guerrilla 450: हुई लांच, कीमत और माइलेज ने मचाया भौकाल

माइलेज (एवरेज)

एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन मोटर साइकिल का माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है। और इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 11.2L है।

टायर और ब्रेक

नई स्पोर्ट्स एडिशन में दोनो टायर फ्रंट और रियर दोनो टायर ट्यूबलेस टायर दिए गए है। बात करे फ्रंट टायर के साइज की तो इसमें 80/100 – 18 M/C 47P का दिया गया है। वही इसका रियर टायर की साइज 100/80 – 18 M/C 53P का दिया गया है। वही इसके फ्रंट में 240 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। और इसके रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन

होंडा SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन की लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 785 mm और ऊंचाई 1103 mm वही इसमें 1285 mm का व्हील बेस दिया गया है। होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन की ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm है। व इस बाइक का वेट (वजन) 116 किलोग्राम है। साथ ही इस बाइक की सीट हाइट 790 mm है।

Honda SP 125 Sports Edition
Honda SP 125 Sports Edition

इलेक्ट्रिकल्स

बैटरी

इस बाइक में 12V 4.0Ah की बैटरी दी है।

इन्हे भी पढ़े – बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG Bike Price) प्राइस, लांच डेट, माइलेज, इमेज

टेललाइट

इस बाइक की टेललाइट में हेलोजन बल्ब दिया गया है।

टर्न सिग्नल लैंप

इस बाइक के चारो टर्न सिग्नल लैंप में हेलोजन बल्ब दिया गया है।

Frequently Asked Questions

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत क्या है?

दिल्ली में एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 90 हजार 856 रूपये है।

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन का इंजन कितने सीसी का है?

SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक में 123.94 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है।

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन का माइलेज कितना है?

एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन मोटर साइकिल का माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है।

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन की ग्राउंड क्लीयरेंस कितनी है?

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन की ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm है।

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन की फ्यूल टैंक कैपिसिटी कितनी है?

11.2 लीटर

Source – honda2wheelersindia.com

Similar Bikes

Bajaj Pulsar NS400Z Price in India on Road
Bajaj Pulsar NS400Z
125cc Bike Hero Xtreme 125R Price -Vehiclejankari.com
Hero Xtream 125R

WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रदीप शर्मा है। मुझे ब्लॉगिंग का 3 साल का अनुभव है । मुझे बचपन से ही कार और बाइक के बारे में जानने में रुचि और दिलचस्पी थी । तो उसी चीज और मेरे अनुभव को आप सभी तक पहुंचाने के लिए मेने इस ब्लॉग की शुरुवात की है ।
3 Comments