हीरो एचएफ डीलक्स 2024 सेल्फ स्टार्ट बाइक कीमत (HF Deluxe Price 2024 Self Start)
एचएफ डीलक्स 2024 (सेल्फ स्टार्ट) की कीमत 59 हजार 998 रूपये से लेकर 68 हजार 431 रूपये (एक्स शोरूम) है । आज के इस ब्लॉग में हम एचएफ डीलक्स के बारे में डिटेल में जानेंगे की क्या – क्या है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और क्यों है हीरो की ये एचएफ डीलक्स लोगो को इतनी पसंद? और नई एचएफ डीलक्स में क्या क्या है नया? तो आइए जानते है ।
हीरो एचएफ डीलक्स के रंग (Hero HF Deluxe Color Options)
हीरो एचएफ डीलक्स सेल्फ स्टार्ट 7 अलग – अलग कलर्स में उपलब्ध है ।
1. ब्लैक और एक्सेंट
2. ब्लैक और ग्रे स्ट्रिप
3. स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक
4. ब्लैक और नेक्सस ब्लू
5. कैंडी ब्लेजिंग रेड
6. रेड और ब्लैक
7. ब्लू और ब्लैक
इसमें से जैसा कलर आपकी पर्सनेलिटी पर अच्छा लगे या आपको पसंद आए उसमे आप इसे खरीद कर अपना बना सकते है ।
हीरो एचएफ डीलक्स की विशेषताएं (Hero HF Deluxe Self Start Features)
Hero HF Deluxe के फीचर्स की बात करे तो इसमें काफी नए और अच्छे फीचर्स दिए गए है ।
1. xSENS FI Technology
इसमें xSENS FI Technology दी गई है । जिससे इस बाइक को स्टंट पिकअप और पावर मिलता है ।
इन्हे भी पढ़े – Hero Splendor Plus Xtec 2.0 on Road Price
2. Side Stand Engine Cut-off System
HF Deluxe 2024 में साइड स्टैंड इंजन कटऑफ सिस्टम दिया गया है । जिससे इस बाइक में जब तक बाइक का स्टैंड पूरा सही से जमीन से ऊपर नही होगा बाइक आगे नही बढ़ेगी ।
3. 130 mm Rear Break
Hero की इस बाइक में सुरक्षित यात्रा और सेफ्टी के लिए 130 mm का रियर ब्रेक देखने को मिलता है । जिससे इसकी सेफ्टी और इंप्रूव हो गई है ।
4. Engine Cut-off At Fall
इस फीचर में बाइक अगर दुर्घटना ग्रस्त होती है या किसी कारण से गिर जाती है तो ये टेक्नोलॉजी बाइक गिरते ही बाइक का इंजन ऑफ कर देगी जिससे बाइक और ड्राइवर को सेफ्टी भी बढ़ी है।
5. i3s टेक्नोलॉजी
इस टेक्नोलॉजी में जब भी बाइक रेड लाइट में या कही भी न्यूट्रल में 5 सैकंड से ज्यादा खड़ी रहेगी तो इसका इंजन ऑफ हो जाएगा जिससे फ्यूल की बचत होती है । और बस क्लच दबाने मात्र से बाइक वापिस स्टार्ट हो जाती है ।
6. आरामदायक सीट
एचएफ डीलक्स की 735 mm लंबी सीट आराम दायक बैठक प्रदान करती है । जिससे आप इस बाइक पर लंबी दूरी तक सफर करने पर भी थकते नहीं है ।
HF Deluxe 2024 Engine Specifications
हीरो एचएफ डीलक्स सेल्फ स्टार्ट के इंजन की बात करे तो इसमें 97.2 सीसी का एयर कूल्ड 4 स्टॉक, सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है । जो 8000 आरपीएम पर 5.9 KW का अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है । जो इसे एक पावर फूल बाइक बनाता है ।
एचएफ डीलक्स का माइलेज (HF Deluxe Mileage)
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है । तो अगर आप भी एक मिनीमम प्राइस में अच्छी पावरफुल माईलेज बाइक धुंध रहे हैं तो हीरो की एचएफ डीलक्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है ।
भारत में एचएफ डीलक्स की कीमत (Hero HF Deluxe On Road Price in India)
Hero HF Deluxe की कीमत इंडिया में जगह और शोरूम के अनुसार कम या ज्यादा है इस लिए हमने इंडिया के कुछ प्रमुख शहरो मे एचएफ डीलक्स की प्राइस किस शहर में क्या है? उसकी एक टेबल नीचे दी है तो आइए उसे भी देखते है ।
शहर | ऑन-रोड प्राइस |
---|---|
नई दिल्ली | ₹ 65,866 |
मुंबई | ₹ 67,726 |
बैंगलोर | ₹ 70,826 |
हैदराबाद | ₹ 68,966 |
चेन्नई | ₹ 68,346 |
कोलकाता | ₹ 66,511 |
अहमदाबाद | ₹ 67,106 |
अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी हीरो ऑटो डीलर से संपर्क करे या इनकी ऑफिसियल वेबसाइट – www.heromotocorp.com पर जाए
Similar Bikes
Frequently Asked Questions
हीरो HF डीलक्स का माइलेज कितना है?
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है ।
हीरो HF डीलक्स में कितने रंग उपलब्ध हैं?
हीरो एचएफ डीलक्स सेल्फ स्टार्ट 7 अलग – अलग कलर्स में उपलब्ध है ।
1. ब्लैक और एक्सेंट
2. ब्लैक और ग्रे स्ट्रिप
3. स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक
4. ब्लैक और नेक्सस ब्लू
5. कैंडी ब्लेजिंग रेड
6. रेड और ब्लैक
7. ब्लू और ब्लैक
हीरो HF डीलक्स की इंजन क्षमता क्या है?
97.2 cc
हीरो HF डीलक्स में सेल्फ स्टार्ट है या किक स्टार्ट?
हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक दोनों वैरिएंट किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों में उपलब्ध है।
हीरो HF डीलक्स का टॉप स्पीड क्या है?
हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Wow